अल्मोड़ा: STF की जेल में छापेमारी , पढ़िए यह हुआ बरामद
अल्मोड़ा। स्पेशल टास्क फोर्स का उत्तराखंड में अपराधियो पर वार ,उत्तराखंड टास्क फोर्स और अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अल्मोड़ा जेल में चला सर्च आपरेशन,
अब तक की कार्यवाही में 03 मोबाइल फ़ोन, 04 सिम, एक लाख उनतीस हज़ार कैश ,मादक पदार्थ आदि बरामद,
जेल के एक कर्मचारी को भी पूछताछ के लिए लिया गया हिरासत में, अन्य अपराधियो और लोगो की संलिप्तता की हो रही जांच।
अल्मोड़ा जेल में आज एसटीएफ ने छापेमारी की कार्रवाई की है। लंबे समय से अल्मोड़ा जेल में बंदियों के द्वारा मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के साथ थी नशीले पदार्थ का सेवन करने की सूचना मिल रही थी।
इसके बाद STF ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जेल में कैदियों के पास से 3 मोबाइल फोन , 4 सिम के साथ ही 60 ग्राम चरस बरामद की है। साथ ही एक लाख उनतीस हजार रुपये बरामद किए।
वहीं जेल में मोबाइल फोन मिलने के उपरांत जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है, जेल के भीतर बंदियों द्वारा मोबाइल फोन का इस्तेमाल के साथ ही चरस का सेवन किया जा रहा था। इतनी नगदी कहां से आई यह सब जेल प्रशासन पर सवालिया निशान लगा रहा है।, बहरहाल एसटीएफ की कार्रवाई जारी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें