गुरु कृपा से मिलता है ईश्वर का सानिध्य : सत्य साधक
Guru Purnima 2024:
गुरु पूर्णिमा पर मां बगलामुखी हवन में सैकड़ों लोगों ने ली गुरू दीक्षा
श्रावस्ती। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरुजी ने सभी भक्तजनों की मंगल कामना को लेकर मां बगलामुखी हवन यज्ञ का आयोजन किया। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद अंतर्गत पावन राप्ती नदी के तट पर आयोजित हवन के उपरांत सैकड़ों लोगों ने गुरु दीक्षा ली।
इस दौरान गुरुजी ने सभी भक्तजनों को सुख- समृद्धि आशीर्वाद देते हुए कहा कि गुरु हमेशा अपने शिष्य को सही राह दिखाते हैं। गुरु जब शिष्य पर कृपा करता है तो उसके सुख-दुख वह खुद अपने हाथों में ले लेता है। उन्होंने कहा कि गुरु की कृपा होती है तभी ईश्वर से साक्षात्कार हो सकता है।
उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा के पावन दिवस पर हम अपने शैक्षणिक व आध्यात्मिक गुरुओं का सम्मान करते हैं, उनके प्रति अपनी श्रद्धा व आभार प्रकट करते हैं। इस संसार में जब भी हम कोई विषय सीखना चाहते हैं तो हम ऐसे इंसान के पास जाते हैं जो उसमें निपुण हो और हमें भी वो विषय पढ़ा सकता हो । इसी प्रकार एक पूर्ण सतगुरु अध्यात्म के विषय में निपुण होता है और यदि हम अपना आध्यात्मिक विकास करना चाहते हैं तो हमें सतगुरु के पास जाना होता है।
उन्होंने कहा कि सतगुरु दया से भरपूर होते हैं। वे हमें तकलीफ में नहीं देख सकते। सतगुरु हमें कर्मों के कीचड़ से दूर रहने की शिक्षा देने के लिए इस संसार में आते हैं। वे चाहते हैं कि हम कर्मों के चक्र से बाहर निकलें, जिसमें उलझकर हम बार-बार इस संसार में आते हैं। यदि हम इस मानव चोले के उद्देश्य को पूरा करना चाहते हैं और अपनी आत्मा का मिलाप परमात्मा में करवाना चाहते हैं, तो हमें एक पूर्ण सतगुरु के चरण-कमलों में आना ही होगा।
इस अवसर पर सभी भक्तजनों ने गुरुजी का विधि विधान के साथ पूजन कर आशीर्वाद लिया गया और सैकड़ों लोगों ने गुरु दीक्षा भी ली। गौरतलब है कि हिंदु परंपरा में गुरु को ईश्वर से भी आगे का स्थान प्राप्त है तभी तो कहा गया है कि हरि रूठे गुरु ठौर है, गुरु रूठे नहीं ठौर। इस दिन के शुभ अवसर पर गुरु पूजा का विधान है। गुरु के सानिध्य में पहुंचकर साधक को ज्ञान, शांति, भक्ति और योग शक्ति प्राप्त होती है।
इस दौरान मुख्य रूप से संजीव शर्मा ,संतोष मिश्रा ,प्रखर श्रीवास्तव ,दिवाकर सोनी, धनंजय मिश्रा ,पवन दुबे सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें