31 किलो चरस के साथ चार नशे के सौदागर गिरफ्तार, एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता-पढ़ें पूरी खबर
31 किलो चरस के साथ चार नशे के सौदागर गिरफ्तार , कैंटर में पहाड़ से लेकर आ रहे थे नशे की खेप, एसटीएफ कुमाऊं को मिली सफलता
रुद्रपुर/पंतनगर। उधम सिंह नगर जनपद के पंतनगर थाना क्षेत्र में एसटीएफ कुमाऊं यूनिट ने 31 किलोग्राम अवैध चरस की खेप के साथ 4 नशे के सौदागरों को दबोचने में सफलता हासिल की। पूछताछ में पकड़े गए तस्करों ने बताया कि वह बागेश्वर कपकोट से यह चरस खरीद कर लाए है जिसे दिल्ली में बेचने वाले थे। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसटीएफ को सूचना मिली कि पर्वतीय क्षेत्र से तस्करी कर चरस की खेप आ रही है, एसटीएफ की कुमाऊ यूनिट ने रविवार को पंतनगर टांडा तिराहे के पास कैंटर वाहन संख्या यूके 04 सीबी 5197 तथा एक मोटर साइकिल को जांच के लिए रोका, कैंटर की तलाशी लेने पर उसमें 31 किलो चरस बरामद हुई। पुलिस ने मौके से सुंदर सिंह पुत्र चंदन सिंह निवासी ग्राम धनोरा पोस्ट ज्वालापुरी थाना बिलासपुर जिला रामपुर , संग्राम सिंह उर्फ संतोष पुत्र नेत्र सिंह निवासी चंदैन पोस्ट ज्वालापुरी थाना बिलासपुर , विशाल कक्कड़ पुत्र अशोक कुमार निवासी नरपत नगर जाफरपुर थाना रुद्रपुर , नंदन सिंह बिष्ट पुत्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम जौलपोखरा पोस्ट पहाड़पानी थाना मुक्तेश्वर को गिरफ्तार किया।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह उक्त चरस को ग्राम झूनी थाना कपकोट जिला बागेश्वर निवासी नरेंद्र सिंह से 35 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीद कर लाते हैं तथा उक्त माल को दिल्ली निवासी राजेश ,राजेश नेपाली ,लाला आदि व्यक्तियों को 50 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेचते हैं। उक्त चरस को बागेश्वर से रुद्रपुर लाने के लिए कैंटर चालक को 3 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से भाड़ा मिलता है।
पकड़े गए तस्करों में सुंदर सिंह उपरोक्त द्वारा यह भी बताया गया कि माह दिसंबर 2019 में भी 12 किलोग्राम चरस की एक खेप जनपद बागेश्वर के नरेंद्र सिंह उपरोक्त से खरीद कर इसी कैंटर से ही लाया था जो दिल्ली में बेची गई थी।
पुलिस उप महानिरीक्षक एसटीएफ उत्तराखंड रिद्धिम अग्रवाल द्वारा टीम को 5000 रुपये इनाम की घोषणा की गई है।
टीम में एसटीएफ के प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह , उप निरीक्षक विनोद चंद्र जोशी, बृजभूषण गुरुरानी , बाबू खान ,गोविंद सिंह बिष्ट ,सुरेंद्र सिंह कनवाल महेंद्र गिरी ,गुरवंत सिंह ,राजेंद्र सिंह मेहरा ,जय सिंह आदि शामिल थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें