25 लाख रुपए के नोट दिखाकर जालसाज ने कैसे ठगे 33000- पढ़ें पूरी खबर
लालकुआं। नैनीताल जनपद के लालकुआं संजय नगर बजरी कंपनी निवासी मोटर मैकेनिक का कार्य करने वाले एक युवक को जालसाज ने 25 लाख रुपये का लालच देकर ₹33000 ठग लिए।
मोटर मैकेनिक फिरोज खान ने बताया कि आज सुबह 6:00 बजे उसके पास फोन आया आपका जिओ नंबर लकी ड्रा में सिलेक्ट हुआ है जिसमें 2500000 का इनाम खुला है। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम आकाश बताया।
उक्त आकाश नामक व्यक्ति ने फिरोज के व्हाट्सएप नंबर पर एक वीडियो भी भेजा। जिसमें 25 लाख रुपए की नोटों की गड्डियां अलमारी में सजाई हुई थी।
उक्त ठग ने 25 लाख के लालच का झांसा देकर फिरोज से अपने अकाउंट में ₹33000 रुपए डलवा लिये। तथा आश्वासन दिया कि कुछ ही देर में 2500000 रुपए ट्रांसफर किए जा रहे हैं।
जब कई घंटों के इंतजार के बाद भी फिरोज के अकाउंट में पैसे नहीं आए तो उन्होंने आकाश नाम के उसी ठग व्यक्ति को फोन किया तो वहां से जवाब मिला कि ₹20000 और भेजो तब आपके खाते में इनाम की राशि ट्रांसफर होगी।
अब फिरोज को यकीन हो गया कि वह ठगी का शिकार हो चुका है। ठग के बैंक अकाउंट का नंबर सर्च करने पर वह बेंगलुरु का ज्ञात हो रहा है।
साइबर ठगी के शिकार पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की गुहार लगाई है। इधर क्षेत्रवासियों का कहना है कि नगर के सीधे साधे लोगों को साइबर ठग आए दिन तमाम लालच दिखाकर अपना शिकार बना रहे हैं।
फीचर फोटो- जालसाज आकाश



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें