हादसा: ट्रेन की चपेट में आकर बिंदुखत्ता निवासी युवक गंभीर रूप से घायल
काठगोदाम से लखनऊ जा रही थी ट्रेन , किच्छा स्टेशन के पास हुआ हादसा
किच्छा( उधम सिंह नगर)। काठगोदाम से लखनऊ जा रही 05044 ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दोनों टांगे बुरी तरह से कुचल गई मौके पर पहुंची रेलवे सुरक्षा बल एवं जीआरपी ने किसी तरह गाड़ी और प्लेटफार्म के बीच फंसे युवक को बाहर निकाला एवं उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए युवक को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कर दिया है उक्त युवक लालकुआं से सवार होकर लखनऊ को जा रहा था ।
मिली जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता निवासी श्याम प्रकाश पुत्र चंद्रिका प्रसाद निवासी बिंदुखत्ता उम्र 40 वर्ष काठगोदाम से लखनऊ जाने के लिए लालकुआं से चढ़ा था जिसका d4 कोच मे 21 नंबर की बर्थ का रिजर्वेशन था बताया जाता है कि वह गलती से दूसरे कोच में चढ़ गया था जब उसको इसका अहसास हुआ तो उसने कोच को बदलने का प्रयास किया है इसी दौरान यह हादसा घटित हो गया जिससे उसकी दोनों टांगे कट गई । इस बीच मौके पर पहुंची रेलवे सुरक्षा बल एवं जीआरपी ने गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत किच्छा के सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है इस घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल ने घायल युवक के परिजनों को इत्तला दे दी है जो मौके पर पहुंच गए हैं।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें