हादसा:-टिहरी झील में समाया बोलेरो वाहन ,एक शव बरामद -रेस्क्यू जारी
टिहरी गढ़वाल। उत्तराखंड के टिहरी जनपद में दुखद हादसा घटित हुआ यहां रूद्रप्रयाग को जा रही एक बोलेरो कार टिहरी-बीपुरम मोटर मार्ग पर जीरो पॉइंट के समीप टिहरी झील में समा गई।
घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू किया। रेस्क्यू अभियान में टीम ने एक शव बाहर निकाला जिसकी पहचान दीक्षा रावत पुत्री युद्धवीर निवासी गांव मौली उखीमठ के रूप में हुई।
बताया जा रहा है बोलेरो वाहन संख्या UK13TA/ 0438 में चार लोग सवार थे जो देहरादून से बाया टिहरी होते हुए रुद्रप्रयाग की ओर जा रहे थे कि जीरो पॉइंट के पास यह हादसा घटित हुआ। बुधवार की शाम टिहरी पुलिस को सूचना मिली थी कि देहरादून से रुद्रप्रयाग के लिए निकले बुलेरो वाहन की लोकेशन नहीं मिल रही।
बोलेरो वाहन मंगलवार रात 10 बजे रुद्रप्रयाग के लिए निकला था। वाहन की लोकेशन नहीं मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने वाहन की तलाश शुरू की तो टिहरी झील जीरो बैंड के पास एक पैराफिट टूटा मिला। वहां कुछ बैग भी मिले।
सूचना के तुरंत बाद से ही पुलिस प्रशासन के अलावा एसडीआरएफ- गोताखोर राहत बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें