लालकुआं- विधानसभा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में जिला प्रभारी ने दिए यह निर्देश
कांग्रेस जिला प्रभारी ने ली लालकुआं विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक
बूथों का गठन स्थानीय स्तर पर बूथ पर जाकर ही करें: सारस्वत
लालकुआं/हल्दूचौड़। रविवार को नैनीताल जिले के प्रभारी प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने लालकुआं विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली। जिसमें उन्होंने विधानसभा लालकुआं के तीनों ब्लॉक अध्यक्षों क्रमशः कैलाश दुम्का हल्दुचौड़ ब्लॉक, प्रमोद कलौनी अध्यक्ष बिंदुखत्ता ब्लॉक,एवं नीरज रैकवाल,अध्यक्ष कुंवरपुर-चोरगलिया ब्लॉक से संगठन की प्रगति एवं बूथ गठन के संबंध में जानकारी ली एवं तीनों ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित किया कि बूथों का गठन स्थानीय स्तर पर बूथ पर जाकर किया जाए ।
तीनों अध्यक्षों ने बूथ गठन के संबंध में बताया कि बूथ गठन की कार्यवाही जारी है और शीघ्र ही विधानसभा क्षेत्र के समस्त बूथों में संगठन का गठन हो जाएगा। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रभारी ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी कार्यशैली के कारण,लोकप्रियता एवं विकास कार्य के मामले में देश के मुख्यमंत्रियों की वरीयता क्रम में नीचे से प्रथम नंबर पर है जो बड़े शर्म की बात है। उत्तराखंड राज्य अपनी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों के कारण विकास प्रदेश के नाम से जाना जाता है।
सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने कहा कि कांग्रेस घरेलू गैस की सब्सिडी को वापस लाने एवं ठप हो गए विकास कार्यों को लेकर अब विधानसभाओं में पदयात्रा निकालेगी और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को सरकार की नाकामियों बताने के लिए घर-घर तक भेजेगी।
सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि प्रदेश में विकास कार्य एकदम ठप हो गए हैं सरकार कहीं पर भी जमीनी स्तर पर आवश्यक सुविधाएं आम जनता को उपलब्ध नहीं करा पा रही है। प्रदेश का हर वर्ग जिसमें किसान, मजदूर, कर्मचारी, महिलाएं एवं युवा वर्ग सभी में निराशा हताशा का माहौल है और यह सभी वर्ग कांग्रेस की तरफ उसके पुराने विकास कार्यों के कारण उम्मीद एवं आशा के साथ देख रहे हैं। सभा को विधानसभा लालकुआं के प्रभारी श्री विजय चंद्रा ने भी संबोधित किया उन्होंने भी संगठन की मजबूती पर जोर दिया।
सभा में मुख्य रूप से नगर पंचायत लालकुआं के अध्यक्ष लालचंद्र सिंह, जिला महामंत्री उमेश कबडवाल, पूर्व चेयरमैन लाल कुआं रामबाबू मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश दुमका, प्रमोद कलौनी,नीरज रैक्वाल, नगर अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह पीसीसी सदस्य राजेंद्र खनवाल एवं बलवंत दानू, पूर्व पीसीसी सदस्य हरेंद्र बोरा, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष इंद्रपाल,प्रदेश सचिव कांग्रेस किरन डालाकोटी, प्रदेश महासचिव किसान कांग्रेस हेमवती नंदन दुर्गापाल पूर्व बीडीसी सदस्य पुष्पा नेगी, पूर्व प्रधान शारदा बमेठा, हेमंत पाठक पूर्व प्रधान, पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी,डॉक्टर बालम सिंह बिष्ट, प्रधान हरेंद्र असगोला, प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस महेश कबडवाल, जिला प्रवक्ता कैलाश बमेटा,पूर्व अध्यक्ष नैनीताल दुग्ध संघ राजेंद्र सिंह बिष्ट,पूर्व संचालक दुग्ध संघ लालकुआं दयाकिशन बमेठा,पूर्व प्रधान प्रकाश टम्टा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रदेश उपाध्यक्ष इंटक एन के कपिल, पूर्व बीडीसी सदस्य दयाकिशन कबिदयाल, नगर पंचायत लालकुआं के सभासद हेमंत पांडे एवं दीपक बत्रा, पूर्व छात्र महासंघ अध्यक्ष हिमांशु कबडवाल, यशवंत सिंह बिष्ट,प्रधान रमेश जोशी,जिला महामंत्री जीवन कबडवाल, हरीश बिसौती, रविंद्र जग्गी,विजय नेगी,जगदीश चंद्र लोशाली, मोहन सिंह जीना,कांग्रेस सेवादल प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र दुर्गापाल, भगवान सिंह संभल न्याय पंचायत अध्यक्ष, राजेंद्र चौहान,राधा दानू महिला ब्लॉक अध्यक्ष बिंदुखत्ता ,शुभम भट्ट,प्रकाश टम्टा पूर्व प्रधान,पूर्व प्रधान बालादत्त खोलिया, महेंद्र बिष्ट क्षेत्र पंचायत सदस्य कुंवरपुर, ललित मेहता, प्रेम दुमका बाला दत्त बसवाल, पूर्व प्रधान रमेश नगरकोटी, हरीश बिष्ट, केदार दानू, हरीश बेलवाल, महिपाल रैकवाल, रविशंकर तिवारी, बीना जोशी महिला कांग्रेस, जिला महामंत्री मोहन कुड़ाई, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पुष्कर दानू, संदीप पांडे,लक्ष्मण धपोला जिला प्रवक्ता हरेंद्र क्वीरा ,बच्ची पांडे, हरीश जोशी, सूरज राय नगर अध्यक्ष युवक कांग्रेस लालकुआं सहित सैकड़ों का कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे बैठक का संचालन जिला महासचिव उमेश कबडवाल ने किया। सभा के अंत में चंपावत जनपद के जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह देव के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया एवं समस्त कांग्रेस जनों ने परम पिता परमेश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
परमपिता परमेश्वर परिवार जनों को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें