हल्द्वानी- हाड़ कंपाती सर्दी में बेसहारा बेघर लोगों के इस तरह मददगार बने कांग्रेसी
हल्द्वानी। इस भीषण सर्दी में बेघर बेसहारा लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कांग्रेसी अलाव तो जलवा ही रहे हैं साथ ही अब उन्होने फुटपाथों में कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे लोगों को कम्बल बांटने की मुहिम भी शुरू कर दी है।
विगत रात्रि एआईसीसी मेम्बर सुमित हृदयेश के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता कम्बल बांटने निकले। कांग्रेसियों ने रोडवेज बस अड्डे के आसपास फुटपाथ पर रात गुजारने वाले लोगों को कम्बल दिए। बस अड्डे में भी कांग्रेसियों को कई लोग ठंड में सिकुड़ते मिले। सुमित हृदयेश ने कहा कि कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हर किसी को छत मयस्सर नहीं है। महानगर में सैकड़ों लोग फुटपाथों पर भीषण ठंड में रात गुजारने को मजबूर हैं। उनकी इस परेशानी को देखते हुए कांग्रेस कम्बल वितरण कर रही है। इससे पहले सार्वजनिक स्थानों पर कांग्रेस ने अलाव भी जलवाए। क्योंकि नगर निगम तो अलाव जलवा नहीं रहा है, ऐसे में हम सबका कर्तव्य बनता है कि एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आएं।

कम्बल वितरण करने वालों में रोहित भट्ट, मयंक, हर्षित जोशी, देवेश तिवारी, गोविंद बगड्वाल, पार्षद रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें