हल्द्वानी:- सौतेला बेटा निकला मां का कातिल ,दमुवाढुंगा हत्याकांड का खुलासा
हल्द्वानी:-काठगोदाम थाना क्षेत्र के दमुवाढुंगा के मित्रपुरम में 20 अगस्त की रात महिला की गला रेतकर कर हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
36 वर्षीय महिला की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति के पहली पत्नी के बेटे ने की थी। अपनी सौतेली मां की हत्या करने वाले आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल किच्छा निवासी नरेश गंगवार पिछले 2 महीने से हल्द्वानी के दमुवाढुंगा के मित्रपुरम इलाके में किराए में अपनी दूसरी पत्नी उषा और बेटे जय के साथ रह रहा था। 20 अगस्त देर रात धारदार हथियार से नरेश गंगवार की पत्नी उषा की हत्या कर दी गई। मामले में मृतका की माता लक्ष्मी देवी पत्नी स्व. मोहन सिंह निवासी काररोड बिंदुखत्ता लालकुआं ने थाना काठगोदाम क्षेत्रांतर्गत दमुवाढुंगा में हुई उसकी पुत्री उषा गंगवार के हत्या के संबंध में नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया
जिसके बाद पुलिस हत्याकांड के खुलासे में जुट गई।

जब नरेश गंगवार के बारे में जानकारी ली गई तो पता चला कि नरेश गंगवार की यह दूसरी शादी है पहली शादी के पत्नी और बच्चे किच्छा रहते हैं पुलिस को घटना को अंजाम देने के लिए किसी करीबी पर शक हुआ जिसके बाद सीसीटीवी और मुखबिर एक्टिवेट किए गए तो जानकारी मिली नरेश गंगवार की पहली पत्नी का बेटा अभिषेक यहां देखा गया था।
पुलिस ने जब अभिषेक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो अभिषेक ने सारे राज खोल दिए उसने बताया कि एक साथी जितेंद्र पाल के साथ 20 अगस्त को मोटरसाइकिल में हल्द्वानी आया और उसने इस घटना को अंजाम दिया, उसके पिता नरेश गंगवार द्वारा 4 साल पूर्व जब उषा से विवाह कर लिया गया तब से ही उनके गृह क्लेश की शुरुआत हुई और उनके गृहकलेश के पीछे अभिषेक केवल उषा को दोषी मानता था लिहाजा कल देर शाम यहां आकर उसने उषा की धारदार हथियार से हत्या कर दी पुलिस ने आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर उससे हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल (चाकू) हत्या के समय अभियुक्तों द्वारा पहने गए कपड़ों जिन पर मृतका के खून के छींटे पाए गए ,भी बरामद कर लिया गया है।
गिरफ्तारी टीम में नंदनसिंह रावत थानाध्यक्ष थाना काठगोदाम
उपनिरीक्षक शान्ति कुमार गंगवार (मानव वध सैल) , उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत , उपनिरीक्षक देवेन्द्रसिंह बिष्ट ,उ.निरी.वि. दानसिंह मेहता ,कास्टेबल भानु प्रताप , कास्टेबल खड़क सिंह , कास्टेबल रतन सिंह , कास्टेबल एसओजी जितेन्द्र कुमार,कास्टेबल एसओजी त्रिलोक सिंह आदि शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें