हल्द्वानी: महिलाओं को घास काटने जंगल न जाना पड़े, सरकार ला रही है यह योजना
महिलाओं को घास काटने के लिए जंगल न जाना पड़े ,
सरकार जल्द शुरू करेगी “घस्यारी” योजना: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत
हल्द्वानी(दीपक भंडारी)। सरकार महिलाओं और युवाओं को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में काम कर रही है। युवाओं के लिए होम स्टे योजना की शुरूआत की गई है तो वहीं महिलाओं के लिए जल्द ही घस्यारी योजना की शुरूआत की जाएगी। साथ ही राज्य की आधी आबादी यानी महिलाओं के लिए पति की पैतृक संपत्ति पर खातेदार बनाने का जो निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है, वह एतिहासिक है।
यह बात मुख्यमंत्राी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रही है। महानगरों में सुविधाओं को बढ़ावा देने की दिशा में भी काम किया जा रहा है। राजधानी देहरादून में सूर्याधारा योजना का शुभारंभ हो चुका है। हल्द्वानी के लिए भी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने की दिशा में सरकार काम कर रही है। जमरानी बांध परियोजना क्षेत्र के विकास और आर्थिकी को मजबूत बनाने में मील का पत्थर साबित होगी। जमरानी बांध परियोजना बन जाने के बाद तराई और भाबर की पेयजल समस्या का समाधन मिल जाएगा। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हवाई पट्टी बनाने की भी योजना है।
चौखुटिया में हवाई पट्टी बनाने के लिए सरकार काम कर रही है जबकि देहरादून और पंतनगर में इंटर नेशनल स्तर के हवाई अड्डे की निर्माण प्रक्रिया को मूर्त रूप दिया जा रहा है। पंतनगर इंटरनेशनल एयर पोर्ट निर्माण के लिए उसे स्वीकृति मिल चुकी है। जमीन चयन का काम भी तेजी से चल रहा है। जल्द ही पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का काम पूरा हो जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि प्रदेश की स्वयं सहायता महिला समूहों को प्रोत्साहन देने की दिशा में भी काम किया जा रहा है। इसके अलावा जंगल में घास काटने जा रही महिलाओं के लिए घस्यारी योजना का भी जल्द शुभारंभ किया जाएगा। इस योजना का मकसद है कि महिलाओं को जंगल घास काटने के लिए न जाना पड़े। इस योजना से निश्चित तौर पर राज्य की महिलाओं को लाभ होगा।
हरेला उत्तराखंड का प्रमुख पर्व है और सरकार ने इस पर पर्व पर अवकाश घोषित किया हुआ है। अब सरकार भी इस पर्व पर व्यापारियों से भी अपने प्रतिष्ठान बंदकर पौधरोपण में सहयोग करने का अनुरोध करेगी। हरेला पर्व पर व्यापक पौधरोपण के लिए लोगों को जागरूक करने काम भी किया जाएगा। सरकार इसके लिए माइक्रो प्लानिंग कर रही है।
सीएम रावत ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीम कापफी बेहतर काम कर रही है। देश के विभिन्न स्थानों पर आई आपदाओ में एसडीआरएफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। चमोली में आई प्राकृतिक आपदा के बाद एसडीआरएफ की टीम सबसे पहले रैंणी पहुंची थी। वहीं सीएम ने कर्मचारी हितों की बात भी कही। कहा, कर्मचारी हितों के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत, मेयर डा. जोगेंद्र सिंह रौतेला, विधायक नवीन दुम्का ,विधायक राम सिंह कैड़ा, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, जनसंपर्क अधिकारी विजय बिष्ट , प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत भी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें