हल्द्वानी-सितारगंज मार्ग पर स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत- तीन घायल
हल्द्वानी। यहां नैनीताल जनपद के चोरगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। शुक्रवार की देर रात सितारगंज हल्द्वानी मार्ग पर स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई, हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 3 घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात चोरगलिया थाना क्षेत्र के दानीबंगर के समीप स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है दो लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हैं जिनका सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार सभी लोग उत्तर प्रदेश के लखीमपुर के रहने वाले हैं जो लखीमपुर से भीमताल की ओर जा रहे थे। मृतकों की शिनाख्त अवधेश और राजू निवासी लखीमपुर के रूप में हुई है।
हादसा कैसे हुआ अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है, बताया जा रहा है स्कॉर्पियो वाहन को एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी जिसके चलते स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराते हुए पेड़ से टकरा गई फिलहाल पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें