हल्द्वानी: सांसद को सौंपा ज्ञापन, बिंदुखत्ता में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर खोलने की मांग
हल्द्वानी। भाजपा मंडल अध्यक्ष बिंदुखत्ता दीपक जोशी ने सांसद अजय भट्ट को ज्ञापन देते हुए कहा कि 80 हजार से अधिक आबादी वाले क्षेत्र बिंदुखत्ता में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर नहीं है। जिसके चलते ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए मोटाहल्दू ,हल्द्वानी ,लालकुआं समेत दूरदराज के क्षेत्रों में भटकना पड़ रहा है। उन्होंने कहा वर्तमान में कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है।
उन्होंने ग्रामीणों की इस गंभीर समस्या को देखते हुए बिंदुखत्ता क्षेत्र में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर खोलने का अनुरोध किया।
सांसद अजय भट्ट ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए मौके से ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल से दूरभाष पर वार्ता की तथा अति शीघ्र बिंदुखत्ता क्षेत्र में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर खोलने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ,जिला महामंत्री कमल नयन जोशी , मंडल अध्यक्ष लालकुआं नारायण सिंह बिष्ट भी मौके पर मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें