हल्द्वानी:- श्री आनंद आश्रम ने योगाचार्य को किया सम्मानित
हल्द्वानी। श्री आनंद आश्रम (वृद्धआश्रम) द्वारा योग गोष्ठी और सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि बाल विकास परियोजना अधिकारी हल्द्वानी चम्पा कोठारी द्वारा संस्था की ओर से योगाचार्य राजेन्द्र प्रसाद जोशी को शॉल और सम्मान पट्टिका पहनाकर उनको सम्मानित किया गया ।
विशिष्ट अतिथि नवीन वर्मा (प्रदेश अध्यक्ष प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल) द्वारा भी जोशी जी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
संस्था सचिव मनीष चंद द्वारा मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि को सम्मान पट्टिका से सम्मान दिया गया और संस्था अध्यक्ष कनक चंद द्वारा अतिथियों और राजेन्द्र प्रसाद को संत बाबा नीम करौली महाराज जी का फोटो फ्रेम भेंट स्वरूप प्रदान किया।
संस्था द्वारा सीनियर सीटिजन राजेन्द्र जोशी को उनके द्वारा हल्द्वानी शहर में योग का प्रचार प्रसार करने और लोगो को योग के बारे में जागरूक करने के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया।
कनक चंद ने बताया कि 70 वर्षीय जोशी जी मे योग के कारण बहुत जोश और एनर्जी है। इसलिए योग को जीवन का एक हिस्सा बनना ही होगा। श्री जोशी ने सभी को जीवन मे योग के महत्व को समझाया और कहा कि योग आजकल की जीवन शैली में अत्यंत जरूरी है। कार्यक्रम में उपस्थित ज्यादातर लोग योग करने वाले ही थे। वृद्धआश्रम स्टाफ द्वारा आश्रम बुजुर्गो के साथ मिलकर योगा भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन दिनेश पंत जी ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदीप कक्कर , धीरज पाठक , डॉ आभा भैसोड़ा , रमा मुखर्जी, बसंती राणा, अनीश अग्रवाल श्रमती बबिता बिष्ट , भावना बिष्ट, ममता देवाल, मोनिका टम्टा, यशोदा रावल, और नंदन आर्या आदि उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें