हल्द्वानी: व्यापारियों ने इस मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
:व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन
:बाजार क्षेत्र के लिंक मार्गो से अतिक्रमण हटाने की मांग
हल्द्वानी। बाजार क्षेत्र से अतिक्रमण हटाये जाने की मांग को लेकर प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एसडीएम कोर्ट पहुंचकर नारेबाजी करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन प्रेषित किया।
शुक्रवार को व्यापारियों द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि पूरे बाजार क्षेत्र में ठेलो की बाढ़ आ गयी है जिस कारण आम जनता का पैदल निकलना मुश्किल हो गया है। बाजार में कुछ दुकानदारों द्वारा अपने निजी हितों के कारण अपनी दुकानों के आगे फड़ व ठेले लगवा दिए गए है जिस कारण बाजार में जाम की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा स्टेट हाइवे से बाजार क्षेत्र को जाने वाले सभी लिंक मार्गों की सड़कों से अतिक्रमण हटाया जाय, और बाजार क्षेत्र में फड़ ठेले लगवाने वालो और सड़कों को घेर कर यातायात बाधित करने वालो को चिहिन्त करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए।
ज्ञापन देने वालो में प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्सवाण, देवेश अग्रवाल शकील अहमद सिद्दीकी, वीरेंद्र गुप्ता, भगवान सहाय, पूरन पाठक, नरेश अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, प्रमोद गोल्डी, नरेंद्र साहनी, राकेश गुप्ता, आनंद अधिकारी, असमीत गुजराल, भारत भूषण, अषभ पाठक, नीरज कांडपाल, मनोज शर्मा, कमल आहूजा, चमन गुप्ता, प्रदीप सवरवाल, विनोद सडाना आदि मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें