ब्रेकिंग:हल्द्वानी-लॉकडाउन में पुलिस को बडी सफलता, तीन शराब तस्कर दबोचे
लॉकडाउन में मंडी पुलिस को बडी सफलता, तीन शराब तस्कर दबोचे— कार ,बाइक ,डेढ़ लाख की नगदी समेत भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बरामद
(क्राइम रिपोर्टर-दीपक भंडारी)
हल्द्वानी। कोरोना जैसी महामारी के चलते शहर में जहां लाॅकडाउन लागू हैं तो वहीं दूसरी ओर इस संकट की घड़ी में शराब माफिया लाॅकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए खुलेआम शराब की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे है। लाॅकडाउन के दौरान शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में धडल्ले से अवैध शराब की तस्करी जारी है। शराब माफिया इस संकट में साथ खड़े होने के बजाए खुलेआम लाॅकडाउन की धज्जियां उड़ा कर मोटा मुनाफा कमाने के लिए शराब की तस्करी कर रहें हैं।
रविवार को चैकिंग के दौरान मंडी पुलिस ने एक कार व एक बाइक को रोका तो कार से पुलिस को भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब के साथ डेढ़ लाख से अधिक नगदी सहित तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कार व बाइक को सीज करते हुए तीनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम एवं लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर धारा 188/269/270 आईपीसी
के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंडी चौकी प्रभारी मुनव्वर हुसैन लाॅकडाउन के दौरान अपनी मय टीम के साथ गोरापडाव तिराहा के पास चैकिंग कर रहे थे तभी पुलिस टीम को कार संख्या यूके 04एस-1916 तथा उसके साथ एक बाइक आती दिखाई दी। पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया लेकिन कार चालक ने कार की रफ्तार तेज कर दी। पुलिस द्वारा शक जाहिर होने पर कार व बाइक को घेराबंदी करते हुए दबोच लिया।
कार की तलाशी लेने पर पुलिस को कार से 386 पाउच अवैध कच्ची शराब के तस्करों के पास से 168000 की नगदी भी बरामद की। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम विपिन चंद्र भट्ट पुत्र स्व. लोकमणि भट्ट निवासी गोरापड़ाव हाथीखाल, धमेॅंद्र पुत्र चतरन निवासी गोरापड़ाव व सोनू भट्ट पुत्र लीलाधर भट्ट निवासी गोरापडाव हल्द्वानी बताया।
पुलिस ने तीनों तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम एवं लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर धारा 188/269/270 आईपीसी के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। सफलता पाने वाली टीम में मंडी चैकी प्रभारी मुनव्वर हुसैन, एसआई त्रिभुवन जोशी, इसरार अहमद, रवि शर्मा, भूपेंद्र सिंह शामिल थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
Hi