हल्द्वानी /लालकुआं: अवैध खनन में लिप्त दो वाहन जब्त
किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अवैध खनन: आर पी जोशी , रेंजर गौला रेंज
“मनोज जोशी”
लालकुआं(नैनीताल)। तराई पूर्वी वन प्रभाग की गौला रेंज टीम को अवैध खनन के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली।
वन क्षेत्राधिकारी आर पी जोशी के नेतृत्व में स्पेशल टीम ने अवैध खनन में लिप्त एक डंपर वाहन को कब्जे में लिया।
गौला रेंज की स्पेशल टास्क फोर्स ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद एक वाहन को सीज किया है इस कारवाई से अवैध खनन में लिप्त लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
वन क्षेत्राधिकारी आर पी जोशी ने बताया कि सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित क्षेत्र में नदी से उप खनिज निकालकर स्टॉक किया जा रहा है जिस पर गठित गौला रेंज की स्पेशल टीम ने चौड़ाघाट में प्रतिबंधित क्षेत्र में रेत स्टाक करते हुए वाहन संख्या एचआर 38 जे-8515 गौला रजिस्ट्रेशन
नंबर एलएल 6862 की शिनाख्त की गई। जो उक्त तिथि मेंं स्पेशल टीम को देखते ही रेत गिराकर भाग गया, जिसे शनिवार को पुनः उक्त स्थल पर रेत का स्टाक करने के प्रयास में , आज पकड़ लिया।

वन क्षेत्राधिकारी गौला आर पी जोशी के नेतृत्व में टीम ने मौके से लगभग 100 कुन्तल रेत भी बरामद किया तथा वाहन को सीज कर दिया गया है।
वन क्षेत्राधिकारी गौला ने बताया कि अवैध खनन ,अवैध पातन ,आदि वन अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही की जायेगी, उन्होंने कहा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
टीम में उप राजिक प्रमोद विष्ट , वन आरक्षी पान सिंह, नीरज रावत, ललित विष्ट एवं वन दरोगा हेम जोशी आदि शामिल रहे।
अवैध खनन में ट्रैक्टर ट्राली सीज
इधर आज सुबह तड़के 4:00 बजे साधुनगर कश्मीरी फार्म राजस्व क्षेत्र में नदी से आरबीएम का अवैध खनन व अभिवहन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली को रनसाली रेंज टीम द्वारा पकड़ लिया ,ट्रैक्टर चालक ,ट्रैक्टर ट्राली को नदी में फंसा कर भाग गया।
टीम द्वारा जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर ट्राली को निकाल कर कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु रनसाली वन परिसर में लाकर खडा़ करा दिया गया है।

टीम में कुणाल बिष्ट उप राजिक ,राकेश पन्त वन आरक्षी, नरेन्द्र पाण्डे वन आरक्षी,भीम बोहरा दैनिक श्रमिक ,महाजन राणा दैनिक श्रमिक आदि थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें