हल्द्वानी: रेमडेसीविर इंजेक्शन व दवाओं की निगरानी को डीएम ने बनाई कमेटी
हल्द्वानी 23 अप्रैल। जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल के आदेशों के क्रम में रेमडेसिविर एवं अन्य आवश्यक दवाईयों के प्रभावी वितरण के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन कर दिया गया है। जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी/इंसीडेन्ट कमाण्डर कोविड-19 नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने बताया है कि अपर जिलाधिकारी प्रशासन कैलाश सिंह टोलिया, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. भागीरथी जोशी, नोडल अधिकारी एसटीएच डाॅ. अरूण जोशी तथा ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट को समिति को नामित किया गया है। एडीएम श्री टोलिया पर्यवेक्षीय दायित्व का निर्वहन करेंगे।
श्री भण्डारी ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी शासन से प्राप्त निर्देशानुसार रेमडेसिविर दवाईयों का वितरण सुनिश्चित करेंगे जबकि डाॅ. अरूण जोशी सुशीला तिवारी हाॅस्पिटल रेमडेसिविर एवंश्री भण्डारी ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी शासन से प्राप्त निर्देशानुसार रेमडेसिविर दवाईयों का वितरण सुनिश्चित करेंगे जबकि डाॅ. अरूण जोशी सुशीला तिवारी हाॅस्पिटल रेमडेसिविर एवं अन्य आवश्यक दवाईयों की डिमांड समय-समय पर समिति को प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा जनपद में रेमडेसिविर एवं अन्य आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता तथा कलाबाजारी रोकने हेतु आवश्यक कदम उठायेगे। अन्य आवश्यक दवाईयों की डिमांड समय-समय पर समिति को प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा जनपद में रेमडेसिविर एवं अन्य आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता तथा कलाबाजारी रोकने हेतु आवश्यक कदम उठायेगे।
इसे भी पढ़ें–
जिले भर के बैंकों में लेनदेन दोपहर 2:00 बजे तक ही होगा
हल्द्वानी। कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए जिले भर में संचालित बैंकों में लेने देन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही होगा। जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व सुरेन्द्र सिंह जंगपागी ने बताया कि बैंको द्वारा जारी एडवाजारी के अनुसार बैंको में लेने देन कार्य दिवसों में दोपहर 2 बजे तक ही होगा। इस सम्बन्ध में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने बैंको के लिए आदेश जारी किये है। उन्होने बताया कि दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बीच बैंक अपना नियमित कार्य निपटाएंगे तथा इसके बाद बैंक बन्द हो जायेगे। यह आदेश 15 मई तक प्रभावी रहेगा।
उन्होने जिले के सभी बैंको के शाखा प्रबन्धकों एवं बैंक के क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि बैंको में लेने देने के समय बिना मास्क वाले ग्राहकों को कतई प्रवेश न दिया जायें तथा सामाजिक दूरी बनाने के लिए निश्चित दूरी के गोले भी बनाये तथा ग्राहकों के हाथ सेनिटाइज करने तथा थर्मल स्क्रैनिंग के लिए बैक के गेट में किसी कर्मचारी की तैनाती अवश्य ही की जाये। बैंक कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन भी करें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें