हल्द्वानी/मोटाहल्दू-मां कोटगाडी दरबार पांखू में साधना कर डोले के साथ पहुंचे भगत जी, पुष्प वर्षा कर ग्रामीणों ने किया स्वागत -मां के जयकारों से गुंजायमान हुआ समूचा क्षेत्र
मां कोकिला दरबार पांखू पिथौरागढ़ से यहां पहुंचे मां के डोले का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत
हल्द्वानी/मोटाहल्दू। ग्रामसभा पदमपुर देवलिया निवासी राजेंद्र प्रसाद जोशी (भगत जी) के पिथौरागढ़ पांखू स्थित न्याय की देवी मां कोकिला कोटगाडी दरबार में 1 वर्ष 4 माह तक तपस्या करने के उपरांत यहां पहुंचने पर क्षेत्रवासियों ने विशाल कलश यात्रा निकाली तथा भगत जी का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
कलश यात्रा के दौरान समूचा क्षेत्र मां के जयकारों से गूंज उठा, ढोल नगाड़ों के साथ निकली भव्य कलश यात्रा का ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
पहाड़ से मां के डोले के साथ नंगे पैर पहुंचे 2 दर्जन से अधिक भक्तजन मौजूद थे। पुरानी आईटीआई हल्द्वानी से कलश यात्रा का शुभारंभ होकर मोती नगर होते हुए उनके आवास पदमपुर देवलिया पहुचीं। इस अवसर पर मां के जयकारों के साथ सभी क्षेत्रवासियों ने भगत जी तथा डोले के साथ आए भक्त जनों का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।
इस दौरान ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि इन्होंने इससे पूर्व अभी हाल में मां कोकिला दरबार में महा भागवत ज्ञान यज्ञ किया था और एक तारीख से पदमपुर देवरिया में भी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ करने वाले हैं।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी, पंडित आनंद बल्लभ पंत ,शास्त्री भैरव नागिला ,प्रकाश पंत ,ग्राम सभा नवयुवक मंगल दल , महिला शक्ति समेत सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें