हल्द्वानी: मेडिकल कॉलेज बर्न यूनिट के लिए अस्थाई पदों का आदेश जारी
बर्न युनिट की स्थापना के लिए 35 अस्थाई पदों के सृजन को लेकर मंजूरी
हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज बर्न यूनिट की स्थापना के लिए 35 अस्थाई पदों का सृजन किए जाने को लेकर राज्यपाल ने मंजूरी दी।
जिसमें असिस्टेंट प्रोफेसर प्लास्टिक सर्जन की एक पोस्ट, असिस्टेंट प्रोफेसर एनेस्थिसियोलॉजी 2 दो पोस्ट, कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर चार पोस्ट ,स्टाफ नर्स 12 ,टेक्निकल असिस्टेंट टेक्नीशियन एक पोस्ट ,मल्टी रिहैबिलिटेशन वर्कर दो पोस्ट ,रिकॉर्ड क्लर्क एक ,ड्रेसर दो ,अटेंडेंट 3,स्वीपर 7 पोस्ट है
इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर प्लास्टिक सर्जरी असिस्टेंट प्रोफेसर एनेस्थिसियोलॉजी और कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर के पद की नियुक्ति का प्रकार नियमित रहेगा।

तो वहीं स्टाफ नर्स, टेक्निकल असिस्टेंट टेक्नीशियन ,मल्टी रिहैबिलिटेशन वर्कर ,रिकॉर्ड क्लर्क, ड्रेसर ,अटेंडेंट, स्वीपर के पदों की नियुक्ति का प्रकार आउट सोर्स रहेगा।

सृजित पदों के नियमित पद धारकों को आउट सोर्स के पदों को छोड़कर वेतन के साथ-साथ शासन द्वारा समय-समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार अनु में किए गए महंगाई भत्ते व अन्य भत्ते आदि मिलेंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें