हल्द्वानी:- मीडिया सेंटर में सीएम के जनसंपर्क अधिकारी विजय बिष्ट ने फहराया तिरंगा
हल्द्वानी 15 अगस्त। देश का 74वां स्वाधीनता दिवस मीडिया सेन्टर में सादगी के साथ मनाया गया। मुख्यमंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी विजय बिष्ट, अति जिला सूचना अधिकारी गोविन्द सिह बिष्ट, एवं पत्रकार बन्धुओें के साथ सामुहिक रूप से सामाजिक दूरी के साथ ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किये गये तथा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
अपने सम्बोधन मे मुख्यमंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी विजय विष्ट ने कहा कि हमारा देश धर्म निरपेक्ष देश है, जहाँ धर्म की आजादी के साथ ही विकास की पूर्ण स्वतन्त्रता है।
शहीदों को नमन करते हुए उन्होनें कहा कि हमें देश की आजादी के तमाम शहीदों एवं स्वतन्त्रता संग्राम सैनानियों के सपनों के अनुरूप सबल, विकसित एवं सशक्त भारत का निर्माण करना है। उन्होने इस अवसर पर स्वतन्त्रा दिवस की सभी को शुभकामनायें दी।

इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी मे अपने सम्बोधन में श्री गोविन्द सिह विष्ट ने स्वतन्त्रा संग्राम सेनानियों, महापुरूषों व शहीदों को श्रद्वा सुमन अर्पित करते हुये अपने सम्बोधन में कहा कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के साथ ही पत्रकारों की लेखनी, समाचार पत्रों, लेखकों एवं कवियों का भी सराहनीय योगदान रहा है। उन्होने इस अवसर पर सभी को स्वतन्त्रा दिवस की शुभकामनायें दी।
कार्यक्रम में पत्रकार सुरेश पाठक,पंकज उप्रेती, गुरमीत सिह, डा0 जेडए वारसी, अंकित साह, विनोद काण्डपाल, पंकज अग्रवाल, गिरीश गोस्वामी,हर्ष रावत के अलावा एमसी जोशी, आन सिह ,भुवन चन्द्र, के अलावा अनेकों पत्रकार बन्धु उपस्थित थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें