हल्द्वानी: महाशिवरात्रि पर्व पर “छोटा कैलाश धाम” में उमड़ा भक्तों का सैलाब, देखिए तस्वीरें
हल्द्वानी। महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में शिव मंदिरों में शिव भक्तों की तो भीड़ देखने को तो मिलती है लेकिन हल्द्वानी शहर से कोसों दूर भोले बाबा का मंदिर छोटा कैलाश धाम में भक्तों का जनसमूह उमड़ पड़ा, हजारों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की।

गुरूवार को भी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विख्यात शिवधाम छोटा कैलाश में भी भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।

महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या से ही हल्द्वानी शहर ही नहीं यूपी व अन्य राज्यों से भी लोग बाबा के दर्शन करने के लिए कोसो दूर का सफर तय करते हुए और हर-हर महादेव, बम-बम भोले उद्घोषों के साथ छोटा कैलाश पहुंचते है।
बाबा भोले के जयकारों से यहाँ की पहाड़ियाँ शिवमय हो उठती। इस बार समिति द्वारा भी छोटा कैलाश मंदिर में दूर दराज से आए भक्तों के लिए उचित व्यवस्था की गई। इसके साथ-साथ प्रसाद तथा भंडारे का आयोजन भी किया गया। जिसका भक्ततों ने खूब आनन्द उठाया।
संस्कृति कर्मी गौरीशंकर कांडपाल एवं उनके पुत्र प्रणव कांडपाल ने छोटा कैलाश में गाए शिव भजन
हम संस्कृति कर्मी गौरीशंकर काण्डपाल और उनके सुपुत्र प्रणव काण्डपाल के द्वारा छोटा कैलाश शिव तीर्थ में भक्तों के बीच में भजन सुनाया।
स्वयं गौरीशंकर काण्डपाल कहते हैं कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर उनके द्वारा हुडक पर तथा उनके पुत्र प्रणव काण्डपाल के द्वारा ढपली पर संगत प्रदान करते हुए शिव भजन गाए जिन्हें दर्शकों के द्वारा काफी सराहा गया गौरी शंकर के बोल ‘ओ शंकरा तेरा घोटा पिया तेरे घोटे को पी के हम मगन हो गए।’

शंकर तेरे चरणों की थोड़ी धूल जो मिल जाए, सच कहता हूं बाबा तकदीर बदल जाए।
इसके अतिरिक्त पिता पुत्र के द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर होली के गीत भी गाए गए जोकि शिव को समर्पित थे, जिसके बोल रहे ‘शिव के मन माहि बसे काशी, काहे करन को बामन बनिया, काहे करन को संन्यासी’।

उनके द्वारा बताया गया कि, भीमताल क्षेत्र में स्थित छोटा कैलाश तीर्थ आस्था का एक केंद्र के रूप में स्थापित हो चुका है,जहां आज लगभग 20,000 से भी अधिक श्रद्धालु आए।
श्रद्धालुओं में भीमताल क्षेत्र के विधायक राम सिंह कैड़ा से लेकर जनसामान्य के सभी नागरिक भोले के दरबार में अपनी हाजिरी लगाने पहुंचे जिनमें महिला पुरुष वर्ग युवा बच्चे आदि सभी शामिल रहे।

हंस योग आश्रम में शिव महोत्सव का शुभारंभ
लालकुआं। बिंदुखत्ता के संजय नगर स्थित श्री हंस योग योग आश्रम में पांच दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ आज पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल तथा वरिष्ठ अधिवक्ता बार एसोसिएशन हल्द्वानी के पूर्व अध्यक्ष बसंत जोशी ने संयुक्त रूप से किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में संत महात्मा एवं श्रद्धालु मौजूद थे।
महाशिवरात्रि महोत्सव के पहले दिन मंदिर में श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा तथा लोग बड़ी संख्या में बिंदेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक करते रहे इस दौरान शिव तत्व पर भी विवेचना दी गई जिसमें महात्मा सत्यबोधा नंद, प्र चारिका बाई, स्नेहा बाई ,अंकिता बाई ,आलोकानंद ,विशेषानंद, प्रभाकरानंद ने सारगर्भित प्रवचन दिए इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ शिव महापुराण
लालकुआं। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर लालकुआं से लगभग 10 किलोमीटर दूर घने जंगल में राजपाल महाराज के मंदिर में 11 दिवसीय शिव महापुराण का शुभारम्भ आज कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ ।

कलश यात्रा में बौड़खत्ता, खमारी खत्ता, शक्तिफार्म, आनंदनगर, बसगर एवं बिन्दुखत्ता के सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया । शिव पुराण की कथा दिनांक 11 मार्च से 21 मार्च तक प्रतिदिन दोपहर एक बजे से 4 बजे तक होगी । दिनांक 21 मार्च को महाप्रसाद वितरण के साथ आयोजन का समापन किया जाएगा । आयोजकों द्वारा क्षेत्र की जनता से आग्रह किया है कि कथा का श्रवण कर पुण्य के भागी बनें ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें