हल्द्वानी: मंगल सिंह धामी बने किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष
मंगल सिंह धामी बने किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष, पूर्व सैनिक भी रह चुके हैं धामी
हल्द्वानी। किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी ने कांग्रेस पार्टी की प्रति निष्ठा व समर्पण को देखते हुए चोरगलिया निवासी मंगल सिंह धामी को नैनीताल जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया है। तथा उनसे आशा व्यक्त की है कि वह पूर्व की भांति ही निष्ठा व लगन से कार्य करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी एवं अखिल भारतीय किसान कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नाना पटोले के दिशा निर्देशों को आम जनमानस तक पहुंचाकर उत्तराखंड में कांग्रेस को और अधिक मजबूती प्रदान करेंगे। अपने कार्य क्षेत्र में रहकर कार्य करेंगे और समय-समय पर प्रदेश कार्यालय को रिपोर्ट करेंगे। गौरतलब है कि मंगल सिंह धामी पूर्व सैनिक भी रह चुके हैं।

इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ,प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ,गोविंद सिंह कुंजवाल ,हरीश धामी ,ललित फर्सवाण ,सुशील राठी , बलवंत बोरा ,गिरधर बम , कमान सिंह धामी , ललित मटियाली समेत कई लोगों ने मंगल सिंह को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें