हल्द्वानी (बड़ी खबर):- अंतर्राष्ट्रीय जू परिक्षेत्र में 41 खैर के पेड़ काटने वाले दो तस्कर गिरफ्तार
:-तराई पूर्वी वन प्रभाग को मिली बड़ी सफलता
:- निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय जू गौलापार में 41 खैर पेड़ काटने वाले दो तस्कर गिरफ्तार , गिल्टे भी बरामद
हल्द्वानी। तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज अंतर्गत चिड़ियाघर परिक्षेत्र में 41 खैर के पेड़ो को काटने की घटना का वन विभाग ने खुलासा कर दिया है मामले में दो लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ ही लकड़ी के गिल्टे भी बरामद कर लिए है।
गौरतलब है कि विगत दिनों तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज अंतर्गत चिड़ियाघर परीक्षेत्र में भारी संख्या में खैर के पेड़ काटे जाने का मामला प्रकाश में आने से हड़कंप मच गया था।
तराई पूर्वी वन प्रभाग के अफसरों ने जब घटनास्थल का दौरा किया तो मालूम हुआ कि तस्करों ने खैर के पेड़ों को काट डाला। कटे हुए पेड़ों की गिनती की गई तो इनकी संख्या 41 निकली।
सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए तराई पूर्वी वन प्रभाग के एसडीओ डी. एस.मर्तोलिया ने बताया कि लकड़ी तस्करों ने बीती 30 नवंबर की रात को गौलापार अंतर्राष्ट्रीय जू से खैर के 41 पेड़ काट लिए थे। घटना का खुलासा करने के लिए प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार द्वारा दो टीमों का गठन किया गया था।
उन्होंने बताया कि गौला रेंज टीम ने खास मुखबिर की सूचना पर अतर सिंह पुत्र बस्सर सिंह निवासी और कलुवा पुत्र प्यारा सिंह निवासीगण भीकमपुरी गांव, बन्ना खेड़ा रेंज बाजपुर, ऊधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया है। दोनों की निशानदेही पर पेड़ काटने में इस्तेमाल किया गया आरा तथा झाड़ी में छिपाए गए खैर की लकड़ी के गिल्टे भी बरामद हुए हैं। वन विभाग ने दोनों लकड़ी तस्करों के विरुद्ध वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें