हल्द्वानी ब्रेकिंग:-गौला पुल पर अवैध खनन करते तीन तस्कर गिरफ्तार ,दो वाहन जब्त
गौला रेंज टीम ने काठगोदाम पुल के नीचे अवैध खनन करते तीन तस्कर किए गिरफ्तार , एक फरार
मौके से बरामद डंपर व बाइक सीज
हल्द्वानी। तराई पूर्वी वन प्रभाग की गौला रेंज टीम को अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली।
रेंजर आर पी जोशी के नेतृत्व में टीम ने काठगोदाम पुल के नीचे अवैध खनन कर रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया तथा मौके से एक डंपर वाहन तथा बाइक को भी कब्जे में लिया।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आर पी जोशी ने बताया कि काठगोदाम पुल के नीचे अवैध खनन की सूचना मिली थी। जिस पर वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंचे तो वहां जाकर देखा कि काठगोदाम कॉल टैक्स के पास घोड़ों के माध्यम से रेता एकत्र किया गया है ,जिसे गंभीरता से लेते हुए मामले की निगरानी के लिए घटनास्थल के आसपास टीम को तैनात किया गया उन्होंने बताया इसी दौरान टीम ने देखा कि डंपर संख्या यूके 04 सीए-6787 रेत के ढेर के पास खड़ा है तथा दो बाईकों में 4 लोग मौके पर मौजूद है। टीम ने घेराबंदी कर मौके से तीन खनन तस्करों को दबोच लिया जबकि एक तस्कर बाइक में फरार हो गया। उन्होंने बताया मौके से एक डंपर व एक बाइक को भी कब्जे में लिया गया है। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम हरक सिंह, राहुल तथा यूनुस बताया। बताया कि चार घोड़ों के माध्यम से काठगोदाम पुल के नीचे अवैध खनन कर यहां कॉल टैक्सी के पास रेता एकत्र किया गया है। जिसे डंपर के द्वारा अन्यत्र बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था।
इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी आर पी जोशी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है । उन्होंने कहा प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी के दिशा निर्देशन में अवैध खनन के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने कहा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। टीम में डिप्टी रेंजर प्रमोद बिष्ट, वन दरोगा डिगर राम ,दलीप मेवाड़ी ,हेम जोशी, वन आरक्षी ललित बिष्ट समेत अन्य वन कर्मी शामिल रहे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें