हल्द्वानी: बेस अस्पताल का गेट बना पार्किंग का अड्डा, आम जनता व मरीज परेशान
अस्पताल में आने-जाने वालों की बढी़ दिक्कतें , आए दिन लगता है जाम
:-(दीपक भंडारी):-
हल्द्वानी। बेस अस्पताल में पार्किंग न होने का खामियाजा आम जनता के साथ ही अस्पताल में आने वाले मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। लोगों ने अस्पताल गेट के बाहर ही पार्किंग का अड्डा बना दिया है जो कोढ़ में खाज का काम कर रहा है। मेन सड़क पर पार्किंग बन जाने से अक्सर यहां पर जाम की स्थिति बनी रहती है। इस ओर न तो अस्पताल प्रशासन ध्यान दे रहा है और ना ही पुलिस प्रशासन, जिस वजह से दोनों की लापरवाही जनता पर भारी पड़ रही है।
वैसे तो बेस अस्पताल में जाने के लिए तीन गेट बनाए गए हैं। एक गेट की एंट्री नैनीताल रोड में बस अड्डे के पास होती है। जबकि दूसरा और तीसरा गेट पटेल चौक के पास बनाया गया है। पहले गेट से डाक्टरों व इमरजेंसी ड्यूटी वालों की एंट्री होती है जबकि दूसरे गेट से मरीजों का प्रवेश होता है। इस गेट से आने जाने वालों का हर समय तांता लगा रहता है। अब बात करते हैं तीसरे गेट की जिसे हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है। पहले इसी गेट से वाहनों की एंट्री होती थी और वह अस्पताल की पार्किंग में अपने वाहन खड़े कर दिया करते थे। अस्पताल की पार्किंग भी इस लायक नहीं है कि वहां पर ज्यादा वाहन खड़े किए जा सकें जिस कारण से इस गेट को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया। गेट बंद होने से अस्पताल में मरीज लाने वाले तीमारदारों के समक्ष पार्किंग की समस्या खड़ी हुई तो उन्होंने दूसरे गेट के बाहर ही अपने वाहन खड़े करने शुरू कर दिए। इसका नतीजा यह हुआ कि गेट के बाहर ही पार्किंग बन गई और अस्पताल में आने जाने वालों की भी दिक्कत बढ़ गई। गेट के बाहर पार्किंग बन जाने से यहां पर हमेशा जाम की स्थिति पैदा हो जाती है जिसका खामियाजा आम शहरी को भुगतना पड़ रहा है।
आए दिन हो रही इस व्यवस्था को सुधारने के लिए न तो अस्पताल प्रशासन कोई कदम उठा रहा है और ना ही स्थानीय प्रशासन पार्किंग के लिए स्थाई व्यवस्था ही कर पा रहा है। दोनों की लापरवाही की वजह से अस्पताल में आने वाले मरीजों को फजीहत उठानी पड़ रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें