हल्द्वानी:-बिंदुखत्ता के इस युवक ने दो कोरोना संक्रमितों को दिया जीवनदान
हल्द्वानी। कोरोना से जंग जीत चुके बिंदुखत्ता के युवा समाजसेवी हरीश देवराड़ी ने अपना प्लाज्मा दान किया। तथा साथ ही हरीश देवराड़ी क्षेत्र में और लोगो को भी प्लाज्मा दान करने के लिए जागरुक कर रहे हैं।
गौरतलब है कि शास्त्रीनगर बिंदुखत्ता निवासी हरीश देवराड़ी पुत्र मोहन चन्द्र देवराड़ी लॉकडाउन के दौरान जरुरत मंद लोगों की मदद करते हुए विगत 22 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव हो गए थे , जिसके बाद वह सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भर्ती हुए और 5 अगस्त को स्वस्थ होकर घर लौटे।
युवा समाजसेवी हरीश देवराड़ी को कल ज्ञात हुआ कि सुशीला तिवारी अस्पताल में हल्द्वानी निवासी 70 वर्षीय वृद्ध हरीश चंद्र तिवारी जोकि हार्ट पेशेंट होने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमित भी है तथा पिछले 15 दिनों से गंभीर अवस्था में आईसीयू में भर्ती हैं तथा चिकित्सकों द्वारा उन्हें प्लाज्मा चढ़ाने की सलाह दी गई है।
श्री देवराड़ी आज तुरंत हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने अपना प्लाज्मा डोनेट किया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में कई और लोग भी हैं जिन्हें प्लाजमा थेरेपी की जरूरत है।
उन्होंने समस्त कोरोना से जंग जीत चुके लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की है तथा साथ ही आज से उन्होंने जागरूकता अभियान शुरू करने का भी ऐलान कर दिया है।
हरीश देवराड़ी ने बताया कि प्लाज्मा दान करने को लेकर कुछ लोगों के भीतर झिझक है , उन्होंने कहा बेधड़क होकर प्लाज्मा दान कीजिए इससे शरीर को कोई फर्क नहीं पड़ता है।
उन्होंने कहा एक व्यक्ति के प्लाज्मा से दो लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है इसलिए आइए अधिक से अधिक प्लाज्मा दान कर इस मुहिम को आगे बढ़ाएं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें