हल्द्वानी: बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है ,स्कूलों को तत्काल बंद करे सरकार-पडियार
कोरोना के बढ़ते खतरे से उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन चिंतित, बच्चों की सुरक्षा एवं संक्रमण के नियंत्रण हेतु स्कूलों के भौतिक संचालन पर तत्काल रोक लगाने की मांग
हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन के जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग की है। उन्होंने कहा अभिभावक हो या शिक्षक बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है।
प्रेस को जारी बयान में श्री पडियार ने कहा कि उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद- नैनीताल उत्तराखंड सरकार से मांग करती है कि वर्तमान में कोविड-19 के तहत बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर बच्चों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल विद्यालयों को 30 अप्रैल तक बंद करें , ताकि बच्चों का जीवन सुरक्षित रह सके और संक्रमण की रोकथाम हो सके।
उन्होंने कहा वर्तमान में संक्रमण अपने चरम पर है और ऐसी स्थिति में विद्यालय खुले रहेंगे तो निश्चित रूप से बच्चो के संक्रमित होने की संभावना से नकारा नही जा सकता है। वर्तमान में जहां एक ओर उत्तराखंड सरकार द्वारा सप्ताह में 2 दिन कर्फ्यू लगा कर संक्रमण की रोकथाम हेतु सक्रियता दिखाई जा रही है,वही लगातार विद्यालयों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है ,अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय भेजने से कतरा रहे हैं,अभिभावकों को डर है कि कही उनका बच्चा संक्रमित न हो जाय, सरकार को चाहिए कि बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने के निर्देश देने चाहिए और विद्यालयों को भौतिक रूप से बंद कर देना चाहिए, जहां सरकार द्वारा एक ओर एसओपी जारी कर सख्त निर्देश जारी किए गए हैं वहीं दूसरी तरफ विद्यालयों को अभी तक बंद न करने के निर्देश न दिये जाने से अभिभावक बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति चिंतित एवं परेशान है।
वर्तमान में कोविड-19 का संक्रमण अपने अलग अलग रूपो में चरम पर है तथा जनपद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से संक्रमितो की संख्या में ईजाफा हो रहा है व संक्रमित व्यक्तियों के मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। ऐसी वर्तमान विकट परिस्थितियों में हमारे लिए बच्चों का स्वास्थ्य सर्वोपरि है,सरकार को तत्काल विद्यालयों को भौतिक रूप से बन्द करने के निर्देश देने चाहिए ताकि बच्चे सुरक्षित व स्वस्थ्य रह सकेगें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें