हल्द्वानी- फतेहपुर और रामनगर में गुलदार का आंतक ,दो लोगो पर किया हमला
(दीपक भंडारी) हल्द्वानी। शहर से सटे फतेहपुर क्षेत्र में गुलदार का आतंक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। रविवार को घर के बाहर खेत में घास काट रही महिला पर घात लगाकर बैठे गुलदार ने हमला बोलकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला द्वारा शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने पत्थर मारकर गुलदार को भगाया। उसे गंभीर हालत में बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार की सुबह लगभग सवा नौ बजे बसानी के पास स्थित बेल नामक गांव की रहने वाली ममता मटेला घर से कुछ दूर स्थित खेत में घास काट रही थी। इसी दौरान घात लगाकर बैठे गुलदार ने ममता पर हमला बोल दिया। महिला द्वारा शोर मचाने पर पास के खेत में काम कर रहे लोगों ने पत्थर बरसा कर गुलदार को भगाया।

हमले में महिला के चेहरे पर गहरा घाव हो गया। आनन फानन में महिला को उपचार के लिए बेस अस्पताल ले जाया गया। इध्र महिला पर गुलदार के हमले के बाद ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया है। उन्होंने गुलदार को पकड़ने की मांग की है। बता दें कि फतहपुर रेंज में गुलदार का दो माह के भीतर यह चौथा हमला है। क्षेत्र में गुलदार की धमक की वजह से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। हालांकि वन विभाग ने क्षेत्र में ट्रेप कैमरा और पिंजरा भी लगाया है लेकिन गुलदार न पिंजरा में फंसा और ना ही उसकी मूवमेंट कैमरे में नजर आई।
:-रामनगर में युवक पर गुलदार ने किया हमला-अस्पताल में भर्ती
रविवार को दूसरी घटना जिम कार्बेट नेशनल पार्क रामनगर से सटे ग्राम ढिकुली के लदुआचौड़ के पास एक व्यक्ति पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। जानकारी के मुताबिक भास्कर छिमवाल(गुड्डू) पुत्र गणेश दत्त छिम्वाल पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया।बताया जा रहा है की गुलदार ने आबादी के पास युवक पर हमला किया ,युवक ने जांन बचाने के लिए गुलदार से किया काफी संघर्ष भी किया।जिसमें गुलदार के हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसमें युवक के सर पर सीने पर पैरों पर पंजे के गंभीर निशान है, जिसको रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय लाया गया है जिसका उपचार किया जा रहा है। वही मौके पर वन विभाग ने गुलदार की एक्टिविटीज को लेकर के घटनास्थल के आसपास के क्षेत्रों में टीम तैनात कर दी है।
:-गैस पाइपलाइन में आग लगने से तीन लोग झुलसे
हल्द्वानी। दमुवाढूंगा क्षेत्र में गैस पाइप में हुए रिसाव के बाद आग लगने से तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। गंभीर रूप से झुलसे तीनों लोगों को बेस अस्पताल पहुंचाया लेकिन उनकी हालत को नाजुक देखते हुए उन्हें एसटीएच के लिए रेफर कर दिया। जहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। दीवान पुत्र पनीराम अपनी पत्नी विमला और छह वर्षीय पुत्र सुनील के साथ दमुवाढूंगा में रहता है। रविवार की सुबह दीवान की पत्नी विमला गैस चूल्हे में खाना बना रही थी। इसी दौरान सिलेण्डर के पाइप से गैस लीक होने से पाइप ने आग पकड़ ली और एकाएक वह विकराल रूप ले लिया। आग की चपेट में आने से दीवान, विमला और सुनील गंभीर रूप से झुलस गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें