हल्द्वानी- प्रेस क्लब ने कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित
:-प्रेस क्लब हल्द्वानी ने कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित
हल्द्वानी। प्रेस क्लब हल्द्वानी की ओर से कोरोना महामारी के दौरान बेहतर व उत्कृष्ट कार्यों करने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित करने का अभियान जारी है।
रविवार को प्रेस क्लब अध्यक्ष संजय तलवाड़ के दिशा-निर्देश एवं प्रेस क्लब महामंत्री मनोज कुमार पाण्डे के नेतृत्व में कोरोना वायरस संक्रमण काल में अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले एआरटीओ रामनगर एवं मुखानी थाना पुलिस अधिकारी व कर्मियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

सम्मानित होने वालों में रामनगर एआरटीओ विमल पाण्डेय, मुखानी थाना प्रभारी भगवान महर, एसआई संजीत राठौर, महेश जोशी, नीरज बल्दिया, सिपाही विरेन्द्र सिंह रावत, राजेश कुमार, नरेन्द्र सिंह राणा शामिल थे।
इस दौरान प्रेस क्लब के खेल प्रभारी प्रवीण चोपड़ा, कोषाध्यक्ष अजय चौहान, सचिव सुशील शर्मा, आशुतोष कोकला, प्रचार सचिव फहरत रहुफ उपस्थित रहे। इस दौरान क्लब के द्वारा भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए सामाजिक दूरी का ध्यान रखा गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें