हल्द्वानी:- प्रेस क्लब ने कोराना योद्धाओं को किया सम्मानित
हल्द्वानी। प्रेस क्लब हल्द्वानी ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित।
कोरोना संक्रमण काल में जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने व इससे संबंधित अन्य कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले कोरोना वाॅरियर्स को प्रेस क्लब हल्द्वानी ने सम्मानित किया।

प्रेस क्लब हल्द्वानी ने शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से बचाव व राहत संबंधित कार्यों के लिए यातायात पुलिस प्रभारी महेश चंद्रा, यातायात पुलिस उपनिरीक्षक मोहन डोभाल, श्री आनंद आश्रम वृद्धाश्रम की अध्यक्ष कनक चन्द , समाज सेविका सिद्धि सुयाल को कोरोना वाॅरियर्स के रूप में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस दौरान प्रेस क्लब पदाधिकारियों ने इन कोरोना वारियर्स द्वारा जनहित में किये गये कार्यों की सराहना की।
इस दौरान प्रेस क्लब के मुख्य संरक्षक कैलाश जोशी, प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय तलवाड़, कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश जोशी, सचिव सुशील शर्मा, प्रचार सचिव फरहत रउफ, कोषाध्यक्ष अजय चाैहान, परवीन चोपड़ा, कमल जोशी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें