हल्द्वानी: प्रथम चरण में इन चार अस्पतालों में लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन
हल्द्वानी। यहां प्रेस वार्ता में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.भागीरथी जोशी व अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी ने कहा कि जनपद में 16 जनवरी ( शनिवार) को चार चिकित्सालयों महिला चिकित्सालय हल्द्वानी , बीडी पाण्डे महिला चिकित्सालय नैनीताल, मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी व संयुक्त चिकित्सालय गरमपानी में कोविड वैक्सीन लगाई जायेगी। प्रथम चरण में 9850 स्वास्थ्य कार्मिकों का टीकाकरण किया जायेगा।
12 जनवरी मंगलवार को द्वितीय पूर्वाभ्यास हेतु जनपद के 35 चयनित स्थानों पर होगा। डॉ जोशी ने बताया कि कोल्ड चैन व्यवस्था के साथ ही वैक्सीन को केन्द्रो तक पहुँचाने हेतु वाहन व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं । कोविड वैक्सीनेशन हेतु जनता को जागरूक किया जा रहा है। उन्होने जनता से अपील की कि वे कोविड वैक्सीन लगाने हेतु आगे आये घबराने व शंका की कोई बात नहीं है | उन्होने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए फिलहाल कोई सर्वे नहीं किया जा रहा है।
अपर जिलाधिकारी श्री जंगपांगी ने बताया कि आईआरटी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं कि समय-समय पर शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा निर्गत कोविड गाइडलाईन-निर्देशो का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। केन्द्रों में सैनिटाइजेशन के साथ ही दूरुस्त लैपटॉप इन्टरनेट व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखेंगे। वैक्सीनेशन सम्बन्धित सभी सूचनाएं कोविड कन्ट्रोल रूम हल्द्वानी नम्बर 05946-281234,250074,250044 में अनिर्वाय रूप से देना होगा। कन्ट्रोल रूम से वैक्सीनेशन सम्बन्धी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं । उन्होने बताया कि वैक्सीनेशन हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भागरथी जोशी व प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. सीपी भैसोड़ा को बनाया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें