हल्द्वानी- प्रतिदिन एक हजार कोरोना टेस्टिंग का लक्ष्य-एसडीएम
(दीपक भंडारी) हल्द्वानी। प्रशासन ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सैंपलिंग शुरू कर दी है। मंगलवार को दूसरे दिन भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंडी, आरटीओ कार्यालय, केमू स्टेशन, एसबीआई, बीएसएनल में लगाए गए शिविर में सैकड़ों
लोगों के सैंपल लिए गए। बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जिले में आकड़ा 6 हजार के पार पहुंच चुका है जबकि अब तक 117 लोगों की मौत हो चुकी है।
संक्रमण सामुदायिक स्तर पर
फैलने से रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही टेस्टिंग भी बढ़ानी शुरू कर दी है।
एसडीएम विवेक राय ने बताया कि प्रतिदिन एक हजार जांच करने का लक्ष्य तय किया गया है। मंगलवार को आरटीओ कार्यालय में 173, मंडी में 231, केमू स्टेशन
में 70, नगर निगम में 84, बीएसएनएल में 15, एसबीआई में 60 सैंपल लिए गए।
मंगलवार को कुल 633 सैंपल लिए गए।

एसडीएम ने बताया कि नैनीताल जिले में आरटीपीसीआर के तहत 1431 आरएटी के तहत 129 और ट्रूनेट के तहत 61 सैंपल लिए गए हैं। एसडीएम विवेक राय ने कहा कि कोरोना से डर कर भागने की
जरूरत नहीं है। अगर समय पर जांच करा ली जाए तो संक्रमण को फैलने से रोका
जा सकता है। उन्होने सभी लोगों से, जिन्हें कोरोना के लक्षण दिखाई दें वह अपनी जांच कराने से हिचकिचाएं नहीं, बल्कि जांच कराकर खुद और अपने परिवार
को सुरक्षित रखें। तभी हम कोरोना जैसी महामारी के संक्रमण को रोकनें में
कामयाब होंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें