हल्द्वानी- पूर्व सैनिक से हुई लूट का खुलासा, डेढ़ माह बाद आरोपी ऑटो चालक गिरफ्तार
▪️लूट की नकदी व अन्य सामान भी बरामद
(दीपक भंडारी) हल्द्वानी। डेढ़ माह पूर्व एक ऑटो चालक द्वारा पूर्व सैनिक से की गई लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक के पास से लूट की 12 हजार की नगदी, आधार कार्ड व आर्मी के चिह्व वाले कागजात भी बरामद किए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।
बतातें चलें कि बीते 27 अगस्त को काठगोदाम चांदमारी निवासी पूर्व सैनिक लक्ष्मण सिंह बिष्ट पुत्र कुंवर सिंह बिष्ट काठगोदाम एसबीआई के एटीएम से पेंशन के 18 हजार रूपए निकालने गए थे। बताया जा रहा है कि लक्ष्मण सिंह के कमर में चोट होने के कारण उन्होंने काठगोदाम से एक ऑटो को बुक कर लिया। तभी ऑटो चालक ने पूर्व सैनिक को सैनेटाइज करने के नाम पर उनको बेहोश कर दिया और गौला बाईपास की तरफ ले जाकर मारपीट कर जेब से 18 हजार रूपये की नगदी व मोबाइल सहित अन्य सामान छीनकर फरार हो गया। जिसके बाद एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव के निर्देश के बाद बनभूलपुरा पुलिस मामले की जांच में जुट गई। डेढ़ माह बात बनभूलपुरा पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली और पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक के पास से लूट के 12 हजार की नगदी, आधार कार्ड व आर्मी के चिह्न वाले कागजात सहित अन्य सामान बरामद कर लिया।
पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम समीर पुत्र इकबाल निवासी मौहल्ला चौधरी सिंह ,थाना कोतवाली शहर जिला बुलंदशहर यूपी व हाल किरायेदार काबुल का बगीचा थाना बनभूलपुरा बताया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।
पुलिस टीम में एसआई कृपाल सिंह, अनिल शर्मा, परवेज अली शामिल थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें