हल्द्वानी-पुलिस ने 4.5 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर दबोचे
हल्द्वानी। बनभूलपुरा पुलिस ने गौला बाईपास रोड स्लाटर हाउस के पास से दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 4.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में एसआई कृपाल सिंह मय टीम के साथ गौला बाईपास रोड स्लटर हाउस के पास के पास चैकिंग कर रहे थे तभी पुलिस को देखकर दो युवक भगाने लगे। दोनों पर शक जाहिर होने पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनों को दबोच लिया।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए मो.अनस कुरैशी पुत्र मो. मुरसलीन निवासी नई बस्ती ठोकर थाना बनभुलपुरा के कब्जे से 2 ग्राम, तथा पफैसला पुत्र मस्तान निवासी किदवई नगर थाना बनभूलपुरा के कब्जे से 2.5 ग्राम अवैध् स्मैक बरामद की गई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह स्मैक को किसी सरताश कुरैशी से सस्ते दामों में खरीदकर लाते है और उसे मंहगे दामों में बेचते है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें