हल्द्वानी- पुलिस ने 24 पेटी हरियाणा ब्रांड शराब के साथ एक तस्कर दबोचा- पढ़ें पूरी खबर
पुलिस ने 24 पेटी हरियाणा ब्रांड शराब के साथ तस्कर दबोचा
हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के तहत भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस की टीम ने हरियाणा ब्रांड की 24 पेटी अवैध शराब के साथ एक तस्कर को दबोचने में सफलता हासिल की।
मंगलवार को भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रताप सिंह नगरकोटी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार संख्या HR 12ag-8480 को जांच हेतु रोका। कार में दो युवक सवार थे कि इसी दौरान एक युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार में बैठे दूसरे युवक को दबोच लिया।
कार की तलाशी के दौरान उसमें 24 पेटी रॉयल जनरल.मार्का के बरामद हुए। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम जीतू कश्यप पुत्र कन्हैयालाल कश्यप निवासी राजपुरा हल्द्वानी बताया जबकि फरार आरोपी की शिनाख्त पंकज सक्सेना निवासी राजपुरा हल्द्वानी के रूप में हुई है।
पुलिस ने कार तथा बरामद अवैध शराब को कब्जे में लेकर आरोपी का आबकारी एक्ट में चालान कर दिया है जबकि फरार आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर उसकी तलाश की जा रही है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें