हल्द्वानी-पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन शातिर जालसाज दबोचे, नकली नोट बनाने की मशीन समेत तमाम सामग्री बरामद,
हल्द्वानी। नैनीताल जनपद की काठगोदाम पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की जो नोट बनाने की नकली मशीन से डेमो दिखा कर लोगों को तीन गुना नोटों का लालच देकर धंधे को अंजाम देते थे। पुलिस ने तीन शातिर जालसाजों को दबोचने के साथ ही नकली नोट बनाने की मशीन व तमाम साम्रगी जब्त की।
घटनाक्रम के अनुसार आनंद सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी स्टाफ हाउस माल्टन कॉटेज मल्लीताल नैनीताल द्वारा थाना काठगोदाम पर 1- अभियुक्त गण क्रमश: दिलीप माथुर पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी मोटा पानी शिवाओं की मस्जिद कृष्णापुर गुफा महादेव तल्लीताल नैनीताल, 2- सिफत पुत्र कमर खान निवासी सुल्तान अस्पताल के सामने अनवार नगर गली नंबर 10 बाग सैजादी थाना कटघर चौकी दशराया जनपद मुरादाबाद 3- अभियुक्त पुत्र रियाज निवासी 10 बाग सैजादी थाना कटघर चौकी दशराया जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश द्वारा वादी मुकदमा आनंद सिंह उपरोक्त को नोट बनाने की मशीन से नोट बनाकर दिखाने तथा कम पैसों में अधिक पैसों का झांसा देकर वादी से धोखाधड़ी कर 55000 रुपए हड़प लेने को लेकर थाना काठगोदाम में तहरीर दाखिल की गई।
दाखिला तहरीर के आधार पर थाना काठगोदाम में मुकदमा अपराध संख्या 9/20 धारा 417/ 420 भादवी बनाम दलीप आदि पंजीकृत किया गया अभियोग के तत्काल अनावरण करने हेतु सुनील कुमार मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा निर्देशित किया गया। आदेशानुसार अमित श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, दिनेश चंद्र ढौडियाल क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में नंदन सिंह रावत थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में उपनिरीक्षक दान सिंह मेहता, उपनिरीक्षक दिनेश चंद्र पंत (एसओजी), कॉस्टेबल रतन सिंह, कांस्टेबल कुंदन सिंह (एसओजी), कॉन्स्टेबल चंदन सिंह (एसओजी) टीम गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अंतर्जनपदीय रवाना किया गया वादी की निशानदेही व उसके द्वारा फोन पर बुलाने पर अभियुक्त गणों को ठगी की सामग्री सहित
धोखाधड़ी करने वाली एक मशीन, आधा लीटर टिंचर, 78 अदद एक- एक रुपए के सिक्के, 16 बिछुए, 07 अदद् पायल सफेद धातु एवं एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद कर अभियुक्त गणों को भीमताल तिराहा से गिरफ्तार किया गया
बरामद माल:- धोखाधड़ी करने वाली एक मशीन, आधा लीटर टिंचर, 78 अदद एक- एक रुपए के सिक्के, 16 बिछुए, 07 अदद् पायल सफेद धातु एवं एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद
नाम पता अभियुक्त:- 1- अभियुक्त गण क्रमश: दिलीप माथुर पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी मोटा पानी शिवाओं की मस्जिद कृष्णापुर गुफा महादेव तल्लीताल नैनीताल,
2- सिफत पुत्र कमर खान निवासी सुल्तान अस्पताल के सामने अनवार नगर गली नंबर 10 बाग सैजादी थाना कटघर चौकी दशराया जनपद मुरादाबाद 3- अभियुक्त पुत्र रियाज निवासी 10 बाग सैजादी थाना कटघर चौकी दशराया जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें