हल्द्वानी- पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
हल्द्वानी। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं कालाढूंगी क्षेत्र के विधायक बंशीधर भगत, भीमताल विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम सिंह कैड़ा तथा डॉ0 इंदिरा हृदयेश विधायक हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र नेता प्रतिपक्ष को पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एक ज्ञापन दिया गया|
ज्ञापन में 1 अक्टूबर 2005 के बाद नियुक्त अधिकारियो /कर्मचारियो को पुरानी पेंशन के स्थान पर नई पेंशन स्कीम लागू की गई है जो कि शेयर बाजार पर आधारित है, वर्तमान में सेवानिवृत्त हुए कई कार्मिको को डेढ़ हजार से दो हजार रुपये के बीच पेंशन मिल रही हैं, जिससे इन कार्मिकों का भविष्य अंधकार में हो गया है |
विधायकों से मांग की गई कि 1 अक्टूबर 2005 के बाद उत्तराखंड में लगभग अस्सी हजार कर्मचारी/अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते आ रहे हैं, साथ ही विधायकों से अनुरोध किया गया कि उत्तराखंड विधानसभा में पुरानी पेंशन बहाल किए जाने हेतु संकल्प पारित करने का कष्ट करेंगे ताकि पुरानी पेंशन बहाल हो सके ।
विधायको द्वारा आश्वस्थ किया गया कि आगामी सत्र में इस मुद्दे को विधान सभा सत्र में रखा जायेगा |
आज ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मंच के जिलाध्यक्ष डॉ0 गोकुल सिंह मर्तोंलिया, जिला मंत्री मदन सिंह बर्थवाल, प्राथमिक शिक्षक संगठन के जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार , कमल कुमार गिनती ,गोविंद चंद्रा, दीपक दुर्गापाल, गोपाल बिष्ट, हीरा बसानी,विजय गुरुरानी, अमित जोशी, शमशेर दिगारी, जानकी अधिकारी ,रश्मि पांडे, गौरीशंकर कांडपाल, जगदीश कुमार, पूरन नयाल आदि अनेकों शिक्षक एवं शिक्षक प्रतिनिधि मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें