हल्द्वानी- पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत , दो टुकड़ों में बटीं बाइक
हल्द्वानी। रामपुर रोड बेलबाबा मंदिर के पास एक बाइक व पिकअप की भिंडत हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए बेस अस्पताल में भर्ती कराया जबकि मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक युवक घर में कोहराम मच गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर भगवानपुर हल्द्वानी व हाल निवासी राजपुरा निवासी 18 वर्षीय दिव्यांशु पुत्र यशपाल अपने दोस्त लोकेश गोस्वामी उर्फ लक्की 21 वर्षीय पुत्र भगवत निवासी लोहियासाल मल्ला के साथ बाइक में सवार होकर रूद्रपुर से हल्द्वानी की तरफ आ रहे थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही दोनो दोस्त बाइक में सवार होकर बेलबाबा मंदिर के पास पहुंचे तो सामने से तेज गति से आ रहे एक पिकअप से भिंड़त हो गई। सड़क हादसे में दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों व पुलिस द्वारा युवकों को उपचार के लिए बेस अस्पताल में लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने दिव्यांशु को मृत घोषित कर दिया जबकि उसका साथी लक्की गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त एक और बाइक सवार युवक भी रपटा था। जिसके बाद उसे मामूली चोट आने के बाद वह रूद्रपुर को चला गया।

घटना के बाद पिकअप चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि मृतक दिव्यांशु घर में छोटा था। और उसके पिता यशपाल नगर निगम में चालक के पद में तैनात है। इधर लक्की का बेस अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना की सूचना मिलते मृतक के घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें