हल्द्वानी-पहाड़ से लीसा तस्करी का भंडाफोड़ ,तीन गिरफ्तार
हल्द्वानी ,8 सितंबर। हल्द्वानी वन प्रभाग की छकाता रेंज टीम ने लाखों रुपए के लीसा लदा ट्रक समेत तीन तस्करों को दबोचने में सफलता हासिल की।
प्रभागीय वनाधिकारी हल्द्वानी डिवीजन कुंदन कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान पर वन क्षेत्राधिकारी छकाता ललित कुमार आर्य ने आज क्विक रिस्पांस टीम के साथ गश्त के दौरान गौला बाईपास पुल के पास अवैध रूप से लीसा लेकर जाते हुए एक वाहन को पकड़ा जिसमें 719 कनस्तर लीसा बरामद हुआ पकड़े गए लीसे की कीमत करीब सात लाख रुपए आंकी गई है।
वन क्षेत्राधिकारी छकाता ललित कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक लीसे से भरा हुआ वाहन निकलने वाला है जिस पर वन विभाग क्विक रिस्पांस टीम के साथ गौला पुल पर जाल बिछाकर सुबह तड़के 5:00 बजे जब ट्रक संख्या यूके 04 सीए /4735 को रोकने का प्रयास किया गया तो उसने तेजी के साथ भगाने का प्रयास किया जिसपर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए उसको गौला पुल बाईपास के पास पकड़ लिया।

टीम द्वारा वाहन की तलाशी ली तो उसमें 719 टिन बिरोजा बरामद हुआ वाहन चालक से जब उसके प्रपत्र मांगे थे तो वह दिखा नहीं पाया तथा उसने बताया कि यह माल रानीखेत की ओर से ला रहा है तथा उत्तर प्रदेश ले जा रहा है।
वन विभाग की टीम ने वाहन चालक अरविंद चौधरी, संतोष नेगी तथा विनोद बेलवाल को गिरफ्तार कर उन्हें वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
बताते चलें कि पहाड़ों से उत्तर प्रदेश को लीसा तस्करी का अवैध कारोबार बढ़ता जा रहा है। हालांकि वन विभाग द्वारा एक माह के भीतर लीसा लदे तीन वाहनों को पकड़ा जा चुका है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें