हल्द्वानी-दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
हल्द्वानी-रुद्रपुर रोड पर बस ने बाइक सवार को कुचला
नैनीताल के तल्लीताल का रहने वाला था 20 वषीॅय मृतक
हल्द्वानी। यहां रामपुर रोड पर रोडवेज बस की चपेट में आकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
घटना के बाद रोडवेज का चालक बस लेकर फरार हो गया। हल्द्वानी की यातायात नगर पुलिस देर रात्रि तक उसकी तलाश करती रही, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। हालांकि पुलिस ने उसकी जानकारी हासिल कर ली है।
ट्रांसपोर्ट नगर हल्द्वानी चौकी प्रभारी सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि रात्रि करीब साढ़े 11 बजे रामपुर रोड पर टांडा बैरियर से पहले एस मोड़ पर दूसरे ब्रेकर के पास यह हादसा हुआ। बुरी तरह से घायल युवक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान नैनीताल के तल्लीताल निवासी 20 वर्षीय हर्ष अधिकारी पुत्र हरीश अधिकारी के रूप में हुई। पुलिस ने उसे 108 की मदद से हल्द्वानी के अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तल्लीताल थाने के माध्यम से मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई। इस पर रात्रि में ही उसके परिजन हल्द्वानी और मौके पर पहुंच गए थे। घायल को दुर्घटना करने वाली बस के हापुड़ डिपो यूपी की होने का पता चला है। पुलिस रात्रि में डेढ़ बजे तक बस की तलाश करती रही, पर वह पकड़ में नहीं आई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें