हल्द्वानी: तीसरे चरण में 190 स्वास्थ्य कर्मियों को लगी कोरोना वैक्सीन
नैनीताल जिले में अब तक 562 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जा चुकी है कोरोना वैक्सीन
किसी भी स्वास्थ्य कर्मी को वैक्सीन लगाने के बाद कोई दिक्कत नहीं हुई: डॉ सक्सेना
हल्द्वानी (दीपक भंडारी)। कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में जिले के तीन सेंटरों में 190 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड लगाई गई। इनमें राजकीय मेडिकल कालेज में 71, महिला चिकित्सालय में 59 और बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल में 60 कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई। जिले में अब तक 562 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। मंगलवार को भी राजकीय मेडिकल कालेज के लैक्चर थियेटर में निर्धारित समय सुबह नौ बजे से कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरु हुआ।
सर्वप्रथम डा. एसआर सक्सेना, डा. पंकज सिंह, डा, वीके द्विवेदी, डा. साधनी अवस्थी, डा. वीएन सत्यवली, डा. सलोनी उपाध्याय समेत 26 डाक्टरों को वैक्सीन लगाई गई। इसके उपरांत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई।
सेंटर के नोडल अधिकारी डा. एसआर सक्सेना ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जा रही है और किसी भी स्वास्थ्य कर्मी को
वैक्सीन लगाने के बाद किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई है। इधर, महिला चिकित्सालय में 59 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई।

इस दौरान प्राचार्य मेडिकल कालेज डा. सीपी भैसोड़ा, चिकित्सा अधीक्षक डा. अरुण
जोशी, डा. दीपक जोशी, हेम तिवारी, विजय वर्मा, बृजेश पांडे, जीएस रावत, मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें