हल्द्वानी: तांबे की गगरी मिली ,चांदी के सिक्कों से भरी
काठगोदाम के एक शख्स से बरामद हुई लाखों की गगरी
गिनती में गगरी से निकले कुल 1224 चांदी के सिक्के , कीमत 12 लाख से ज्यादा
हल्द्वानी (दीपक भंडारी)। सुनते थे कि जमीन से सोने और चांदी से भरे घड़े निकलते हैं, लेकिन आज ये सब सच हो गया। हालांकि इस दफा घड़ा नहीं गगरी मिली और वो भी
चांदी के सिक्कों से भरी। गगरी भी जमीन में गड़ी नहीं थी बल्कि कार से काठगोदाम को ले जाई जा रही थी। पुलिस ने गगरी वाहन चैकिंग के दौरान बरामद की है। जिसे बाद में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सुपुर्द कर दिया गया। इस मामलें में आरोपी शख्स गोलमोल जवाब दे रहा है और उसका कहना है कि सिक्के पुश्तैनी हैं। जबकि सिक्कों की सूरत आरोपी के बयान से अलग कहानी कह रहे हैं। फिलहाल, मामले की गहनता से तफ्तीश शुरू कर दी गई है और आरोपी की गर्दन कानूनी अड़चनों में फंसती दिखाई दे रही है।
गत देर रात्रि मोतीनगर बैरियर के पास से मंडी चैकी प्रभारी दिनेश चन्द्र जोशी मय टीम के साथ वाहन चैकिंग कर रहे थे तभी एक कार संख्या यूके 04के-5233 हल्दूचौड़ की तरफ से हल्द्वानी की ओर आती दिखाई दी। पुलिस ने चैकिंग के दौरान कार को रोक लिया और जब कार की तलाशी ली तो कार की पीछे वाली सीट पर तांबे की गगरी मिली जो कपड़े से बांध रखी थी। चौकी प्रभारी दिनेश चन्द्र जोशी ने जब तांबे की गगरी में लपटे कपड़े को खोला तो वह भी हैरत में पड़ गए। कार में मिली गगरी चांदी के सिक्कों से भरी हुई थी। पुलिस ने कार चालक व गगरी सहित चांदी के सिक्कों को अपने कब्जे में ले लिया।
पूछताछ के दौरान पकड़े गए कार चालक ने अपना नाम भीम सिंह पुत्र नारायाण सिंह काठगोदाम निवासी बताया। पकड़े गए कार चालक से पूछताछ की तो उसका कहना है कि यह सिक्के उसके पुश्तैनी है। इन्हीं सवालों के जवाब में कार चालक गोलमोल जवाब ही दे रहा है। जबकि सिक्कों की सूरत आरोपी के बयान से अलग कहानी कह रहे हैं। फिलहाल, मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है। जिसे बाद में पुलिस ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सुपुर्द कर दिया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें