हल्द्वानी: डीएम ने ली खनिज न्यास फाउंडेशन की बैठक ,दिए यह निर्देश
जिले में विभिन्न कार्य हेतु 66 लाख की स्वीकृति
हल्द्वानी 13 जनवरी। कैम्प कार्यालय में जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि जिन विभागों को खनिज फाउन्डेशन से कार्यो हेतु धनराशि जारी की गई है पूर्ण कार्यो का तीसरी पार्टी से जांच कराकर कार्य पूर्ति रिर्पोट प्रस्तुुत करें तथा जो कार्य निर्माणधीन है उनकी कार्य प्रगति रिर्पोट भी नियमित देना सुनिश्चित करेगे। उन्होने कहा कि कार्यदायी संस्थायें कार्यो में गति लाये तथा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें।
बैठक में जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी विद्यायल खनस्यू में बच्चों के खेलने हेतु भूमि कटिंग, दीवार बनाकर फिलिंग कर बास्केटबाल एंव बेटमिन्टन कोर्ट बनाने हेतु 22 लाख की स्वीकृत के साथ ही विद्यालय में 10 कम्प्यूटर, वाटर प्यूरिफायर लगाने हेतु की धनराशि स्वीकृत की। साथ ही सीएचसी रामनगर, सुयालबाडी, कोटाबाग ,कालाढुगी चिकित्सालयों में निर्माण कार्यो, पार्किंग ,स्ट्रीट लाईट, पैन्टिग आदि हेतु 66 लाख की स्वीकृत दी।
उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को इन चिकित्सालयों में उपकरणों हेतु भी प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
बैठक में विधायकों द्वारा दिये गये 49 प्रस्तावों व अन्य जनप्रतिनिधियों एवं विभागों द्वारा दिये गये 28 प्रस्ताव पर विस्तृति चर्चा कि गई। जिलाधिकारी श्री बंसल ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा दिये गये कार्य प्रस्तावों में 07 बिन्दुओं पर औचित्यपूर्ण जांच आख्या, स्वीकृति व आगणन शीघ्र प्रस्तुुत करें। ताकि प्रस्तावित योजनाओं को शासी परिषद की आगामी बैठक में प्रस्तुुत कर कार्यो हेतु धनराशि आवंटित कराई जा सकें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी, अपर जिलाधिकारी एस.एस.जंगपांगी, अधीक्षण अभिंयता लोनिवि ओम प्रकाश, प्रभारी अधिकारी गौरव चटवाल, उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य, अधिशासी अभियंता लोनिवि एबी काण्डपाल, सिंचाई तरूण बंसल, जल संस्थान विशाल सक्सेना, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें