हल्द्वानी:- डीएम ने अधिकारियों को एनएससी का लक्ष्य किया आवंटित
हल्द्वानी 20 जून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने सभी कार्यालयध्यक्षों, जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने कार्यालयों में तैनात कर्मचारियों से डाकघर आवर्ती खाता (आरडी) खुलवाना सुनिश्चित करे।
श्री बसंल ने कहा कि प्रदेश की आर्थिक योजना के वित्तीय पोषण में राष्ट्रीय बचत योजना का महत्वपूर्ण स्थान होता है। भारत सरकार राष्ट्रीय बचत योजना के अन्तर्गत प्रत्येक वित्तीय वर्ष में जमा धनराशि के सापेक्ष शतप्रतिश धनराशि प्रदेश के विकास कार्यो के संचालन के लिए दीर्घकालीन ऋण सहायता के रूप में उपलब्ध कराती है। इसलिए शासन द्वारा सभी जनपदों को राष्ट्रीय बचत योजना के लक्ष्य आवंटित कर दिये गये है।
कि इसी के क्रम में जनपद के सभी कार्यालयाध्यक्षों व जिला स्तरीय अधिकारियों को उनके विभाग के राष्ट्रीय बचत योजना के लक्ष्य आवंटित कर दिये गये है।
उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने अधिकारियों, कर्मचारियों का आरडी खाता खुलवा कर आवंटित लक्ष्य पूर्ण करना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि सभी आयकर दाता अधिकारियो, कर्मचारियों को आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80सी के अन्तर्गत राष्ट्रीय बचत योजना में छूट हेतु अनुमन्य यथा पीपीएफ,एनएससी व पांच वर्षीय सावधि जमा खाता में निवेश हेतु प्रेरित किया जाये।
उन्होने कहा कि विभागीय लक्ष्यों के सापेक्ष बचत की समीक्षा प्रत्येक माह जिला येाजना की बैठक में की जायेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें