हल्द्वानी:-टस्कर के हमले में वन वॉचर की दर्दनाक मौत
हल्द्वानी। यहां जंगल में गश्त के दौरान वन विभाग के दैनिक श्रमिक को टस्कर हाथी ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी डिवीजन के नंधौर रेंज के काराकोट सेकेंड बीट में गश्त के दौरान एक दैनिक श्रमिक को टस्कर हाथी ने हमला कर कुचल दिया।
जब तक गश्त कर रहे अन्य वन कर्मी कुछ समझते घायल वनकर्मी की मौत हो गई इस घटना से विभाग में शोक छा गया।
प्रभागीय वनाधिकारी हल्द्वानी डिवीजन कुंदन कुमार ने बताया कि वन कर्मी प्रतिदिन की तरह नियमित गश्त में थे जैसे ही वन कर्मचारियों की टीम काराकोट सेकंड बीट में पहुंची तभी झाड़ियों में छुपे टस्कर हाथी ने वन विभाग में दैनिक वाचर के पद पर तैनात51 वर्षीय भुवन राम पुत्र शंकर राम, निवासी नई आबादी लाखनमंडी, थाना चोरगलिया पर अचानक हमला कर दिया तथा टस्कर ने सिर पर गंभीर चोट पहुंचाई जिससे बीट वाचर की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि तत्कालिक रूप से वन्य जीव के द्वारा हुई मृत्यु पर मृतक के परिजनों को तीन लाख रुपए राशि का भुगतान दिया जा रहा है। इधर घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें