हल्द्वानी- जिला प्रशासन ने मीट मुर्गे की दुकानों में की छापेमारी, 1 दर्जन से अधिक पर कार्रवाई-पढ़ें पूरी खबर
जिला प्रशासन की मीट मुर्गे की दुकानों में की छापेमारी , 1 दर्जन से अधिक दुकानों पर कार्रवाई
हल्द्वानी – 28 फरवरी । जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह व उपजिलाधिकारी विवेक राय ने खाद्य व पुलिस टीम के साथ मंगलपडाव क्षेत्र में कई मीट-मुर्गे की दुकानों मे छापेमारी की।

छापेमारी दौरान उन्होने बिना लाइसैंस मीट बेच रहे एक दर्जन से ज्यादा दुकानो का कोर्ट चालान काटा साथ ही दुकानों मे पालीथीन मिलने पर भी 45 हजार रूपये का नगद जुर्माना वसूला गया।
निरीक्षण दौरान मीट विके्रता प्रसादी लाल नेतराम, सिराजुल हुसैन, नसीम अहमद, मुन्नु पाल, इश्तियाक अहमद, विजय पाल, मेहित पाल, मेहताब सिह, बब्लू पाल, मो. मोबिन, फैजुद्दीन, बन्शी पाल, मो. नईम, राजेन्द्र पाल, राजकुमार का चालान किया गया तथा राजेन्द्र पाल,राजकुमार, मन्नू पाल के पास पालीथीन पाये जाने पर 45 हजार का जुर्माना वसूला गया। सिटी मजिस्टेट ने कहा छापेमारी की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
छापेमारी में अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा बीरेन्द्र सिह बिष्ट,खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश चन्द्र टम्टा, नन्दकिशोर, राजेश कुमार शर्मा,तहसीलदार पीआर आर्या व नगर निगम के अमोल सिह आदि मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें