हल्द्वानी-जिला प्रशासन की मेडिकल स्टोरों में दूसरे दिन भी छापेमार जारी, क्यों पड़ रहे हैं छापे-पढे पूरी खबर
जिला प्रशासन की मेडिकल स्टोरों में दूसरे दिन भी छापेमारी जारी, रेट एवं स्टाक लिस्ट अविलंब चस्पा करने के निर्देश
हल्द्वानी- जिलाधिकारी सविन बंसल के आदेशों के क्रम में सोमवार को शहर के 16 मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई हुई। कोरोना वायरस के संबंधित मास्क व अन्य जीवन रक्षक वस्तुओं की कालाबाजारी की शिकायतों के दृष्टिगत प्रशासनिक अधिकारियों की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी रही।
सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने बताया कि स्टार मेडिकल स्टोर , अग्रवाल इंटरप्राइजेज तथा जीएस डिस्ट्रीब्यूटर फर्मों द्वारा जांच टीम को वांछित अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए गए इन सभी फर्मो को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने सभी मेडिकल स्टोर स्वामियों से कहा कि वह तत्काल रेट एवं स्टाक की लिस्ट चस्पा करें तथा केरोना वायरस के जागरूकता संबंधी फ्लेक्स भी लगाएं।
निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि पंत , औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट , सहायक नगर आयुक्त विजेंद्र सिंह चौहान तथा पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें