हल्द्वानी- गैस रिफलिंग के अवैध कारोबार का पुलिस ने किया भंडाफोड़ , एक गिरफ्तार
:-चार गैस सिलेंडर तराजू फुट पंप रेगुलेटर समेत तमाम सामग्री बरामद
(क्राइम रिपोर्टर-दीपक भंडारी)
हल्द्वानी। जिले में आम लोगों को रसोई गैस के लिए भले ही घरेलू गैस सिलेंडर नहीं मिल रहे हो, लेकिन एलपीजी गैस से चलने वाले टेंपो और अन्य वाहन चालकों को हर समय गैस उपलब्ध हो रही है। लगातार घरेलू गैस के दुरुपयोग की शिकायत मिलने पर बुधवार को बनभूलपुरा पुुुलिस व पूर्ति विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी मस्जिद इन्द्रानगर के पास एक मोबिल ऑयल की दुकान में छापेमारी की तो दुकान से पुलिस ने गैस रिफिलिंग करते हुए एक व्यक्ति को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। टीम ने मौके से 4 सिलेंडर, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक फुट पम्प, एक रेगुलेटर, एक फिलिंग उपकरण (बांसुरी) आदि सामान बरामद किया।
आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा क्षेत्र से गैस रिफिलिंग की शिकायत मिलने पर बनभूलपुरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार की संयुक्त टीम व आपूर्ति विभाग के पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल के नेतृत्व में इन्द्रानगर में बड़ी मस्जिद के सामने मोबाइल ऑयल की दुकान पर छापामारी की तो मोबिल ऑयल की दुकान की आड़ में अवैध गैस रिफिलिंग करते हुए मो. इरसाद उर्फ भूरा पुत्र मो. मुख्तयार निवासी इन्द्रानगर लाइन नंबर 6 थाना बनभूलपुरा को दुकान के अंदर से एक पाइप निकाल कर एक टेंपों में गैस भरते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। टीम ने मौके से 4 सिलेंडर (भारत), एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक फुट पम्प, एक रेगुलर, एक रिफिलिंग उपकरण (बांसुरी) आदि सामान बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें