हल्द्वानी: उत्तराखंड परिवहन निगम की मशीन अपडेट ,बसें हुई लेट
यात्रियों को उठाना पड़ रहा भारी दिक्कतों का सामना
हल्द्वानी। परिवहन निगम ने ई-टिकटिंग मशीनों को अपडेट करना शुरू कर दिया है जिस कारण अपने गंतव्य की ओर रवाना होने वाली बसें निर्धरित समय से एक से दो घंटा विलंब से रवाना हुई। बसों के रवाना होने में हई देरी की वजह से यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
दरअसल उत्तराखंड परिवहन निगम ने दिल्ली-गुणगांव-जयपुर मार्ग पर स्थित महिपालपुर को अपना नया स्टापेज बनाया है। निगम द्वारा नया स्टापेज बनाने पर सभी डिपो की मशीनों को भी अपडेट करना पड़ता है। ई टिकट मशीनों को अपडेट करने का काम मंगलवार अपरान्ह लगभग तीन बजे शुरू हुआ था। एक मशीन को अपडेट करने में लगभग 30 मिनट का समय लगता है।
निगम सूत्रों की मानें यह परेशानी अभी दो दिन तक जारी रह सकती है क्योंकि अपने गंतव्य मार्ग पर गई बसों के वापस
आने के बाद उनकी ई टिकट मशीन भी अपडेट की जाएगी। निगम मुख्यालय का भी आदेश है कि परिचालकों को ई टिकट मशीनें ही दी जाए, उन्हें मैनुअल हाथ से बने टिकट किसी भी सूरत में नहीं देने का आदेश दिया गया है।
इसे भी पढ़ें–
गुलाबघाटी के पास दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार
हल्द्वानी। गुलाबाघाटी के पास काठगोदाम पुलिस से दो स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 5 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने दोनो तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार काठगोदाम मल्ला
चौकी प्रभारी दिलीप कुमार मय टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी गुलाब घाटी के पास दो युवक संदिग्धावस्था में खड़े थे तभी टीम को देख भागने लगे। शक होने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए सोनू चौहान पुत्र किशन सिंह चौहान निवासी न्यू काॅलोनी तल्ला ब्यूरा काठगोदाम के पास से2.20 ग्राम व करन अधिकारी पुत्र स्व. गोपाल सिंह निवासी ब्यूराखाम टंगर काठगोदाम के पास से 2.8 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने दोनो तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें