हल्द्वानी: इन पांच क्षेत्रो में बने माइक्रो कंटेनमेंट जोन, यहां आने-जाने पर बरतें सावधानी
हल्द्वानी। कोरोना के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत जिला प्रशासन अलर्ट पर है। संक्रमण की रोकथाम को लेकर तमाम ऐतिहात बरती जा रही है। इसी क्रम में यहां 14 नए पॉजिटिव मिलने के बाद नगर मजिस्ट्रेट ने हल्द्वानी शहर में पांच जगह माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जाने की तैयारी कर ली है।
हल्द्वानी शहर में जज फार्म में 3, मोती लक्ष्मी आर के टेंट हाउस कालाढूंगी में 3, जेल रोड इलाके में 3, राज विला कालाढूंगी रोड में 3 , श्याम विहार तल्ली बमोरी में 2 पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन ने कोविड-19 के बचाव के लिए इन पांचों क्षेत्रों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं।
सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जगह-जगह मास्क सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है और सोशल डिस्टेंस के लिए भी लोगों से अपील की जा रही है और सोशल मीडिया के माध्यम से कोविड-19 के बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा अनेकों प्रकार के कार्य किए जा रहे हैं। लोगों को सावधान और जागरूक होने की आवश्यकता है।

इसे भी पढ़िए
24 संक्रमित मिलने पर गांव सील
पिथौरागढ़। राज्य के साथ ही सीमांत जनपद में भी कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ रहा है।
डीडीहाट के ओगला क्षेत्र में आज एक ही गांव में 24 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। प्रशासन ने ओझा गांव को सील कर दिया है। इसके अलावा जिला मुख्यालय में आईटीबीपी का एक जवान भी संक्रमित पाया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें